24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : छापेमारी में 675 लीटर शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव और वार्ड संख्या 26 में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 675 लीटर स्पिरिट से लदी एक पिकअप गाड़ी बरामद की है.

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव और वार्ड संख्या 26 में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 675 लीटर स्पिरिट से लदी एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. साथ ही बंटी-बबली ब्रांड का रैपर और शराब निर्माण से जुड़ा अन्य सामान भी जब्त किया गया है. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि तस्कर पार्सल के जरिए स्पिरिट मंगवाकर शराब बनाने की तैयारी में थे. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में स्पिरिट और पैकिंग सामग्री जब्त की. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीवान के शहरकोला गांव निवासी रंजीत ऋषि, यूपी के मिर्जापुर जिले के डगहर गांव निवासी शिवम कुमार तिवारी और वैशाली के नवानगर गांव निवासी विवेक कुमार उर्फ गुड्डू साह के रूप में हुई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है.

शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

सिधवलिया. स्थानीय पुलिस ने शेर ठेलही स्थान के पास वाहन जांच के क्रम में एक बाइक की डिक्की से चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की, साथ में एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर शेर गांव के प्रदुम्न प्रसाद का पुत्र गोविंद प्रसाद है, जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel