गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गये हैं और इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गोपालगंज से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 मार्च को गोपालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी नेताओं का अनुमान है कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 29 मार्च को पटना पहुंचेंगे, जहां वे एनडीए की बैठक में भाग लेंगे और अगले दिन यानी 30 मार्च को गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की जनसभा की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शनिवार की देर शाम तक गोपालगंज पहुंचेंगे. रविवार, 23 मार्च को वे बीजेपी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे, जहां जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया जायेगा. बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने बताया कि गोपालगंज जिला मुख्यालय के आसपास तिलंगही मैदान, दानापुर मैदान और थावे होमगार्ड मैदान को चिह्नित किया गया है. इनमें से किसी एक स्थल पर अमित शाह की चुनावी जनसभा होगी. उन्होंने बताया कि यह जनसभा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की पहली बड़ी जनसभा होगी और इसको लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. उन्होंने इसे बीजेपी के लिए चुनावी शंखनाद का अवसर बताया, क्योंकि इस जनसभा से पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी ताकत को मजबूत करेगी. जिलाध्यक्ष के अनुसार, अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है और वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.जनसभा की तैयारी को लेकर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
बीजेपी नेताओं का मानना है कि इस जनसभा के माध्यम से पार्टी गोपालगंज और आसपास के क्षेत्रों में अपने प्रभाव को बढ़ाने में सफल रहेगी. जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने यह भी बताया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय 23 मार्च को गोपालगंज दौरे पर होंगे और जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता एकजुट होकर जनसभा की सफलता के लिए कदम उठायेंगे, ताकि आयोजन को भव्य बनाया जा सके. बीजेपी का मानना है कि अमित शाह की गोपालगंज यात्रा से राज्य में पार्टी की मजबूती का संदेश जायेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के रास्ते प्रशस्त होंगे. पार्टी इस जनसभा को एक बड़ा चुनावी शंखनाद मान रही है, जो आगामी चुनाव में पार्टी की उम्मीदों को और मजबूत करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है