23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj कोर्ट परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को मारी गोली

Gopalganj: गोपालगंज कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना हुई है. कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को अदालत में पेशी के दौरान को अपराधियों ने गोली मार दी. अंधाधुंध फायरिंग में एक अन्य कैदी को भी गोली लगने की खबर आ रही है.

Gopalganj: गोपालगंज कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई जब कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को पेशी के दौरान उसपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में विशाल सिंह को गोली लग गई. अचानक हुई इस गोलीबारी में पेशी के लिए आये एक और कैदी को गोली लगने की सूचना है.

Firing
Gopalganj कोर्ट परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को मारी गोली 3

दो अपराधी गिरफ्त में

गोपालगंज के कोर्ट कैंपस हुई जमकर गोलीबारी में कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को अपराधियों ने गोली मार दी. विशाल भी पुलिस की कैद में था. अबतक इस मामले में दो अपराधी पकड़े गए हैं. भारी संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में मौजूद हैं. घटना की सूचना मिलते हीं एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंच गए हैं. कोर्ट परिसर में हुई वारदात के बाद वकीलों में भारी आक्रोश है. कुख्यात विशाल मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन का रहनेवाला है. उस पर दो दर्जन से अधिक मर्डर, रंगदारी, लूट के मामले दर्ज हैं.

ऐसे दूसरे कैदी को लगी गोली

शुक्रवार को गोपालगंज जिले के कुख्यात अपराधी विशाल की कोर्ट में पेशी थी. जैसे ही वो पेशी के लिए कोर्ट परिसर में आया, उसी वक्त पहले से घात लगाए हथियार बंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे गोली विशाल सिंह के कान को छूते दूसरे कैदी के पेट में लग गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग करने वालों को गिरफ्त मेंं ले लिया. इनके पास से हथियार और खोखा बरामद हुआ है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel