25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : तीन केंद्रों पर 1350 छात्र आज देंगे सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, तैयारी पूरी

Gopalganj News : शनिवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्राें पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा, जहां 1350 छात्र- छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे.

गोपालगंज. शनिवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्राें पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा, जहां 1350 छात्र- छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा छह तथा कक्षा नौ में नामांकन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. थावे के डीएवी पब्लिक स्कूल, छवही के ज्ञानदा इंटरनेशल स्कूल तथा शहर के ओशेनिक माइंड स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा एक ही पाली में ली जायेगी. कक्षा 6 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा. वहीं कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जायेगी. थावे के डीएवी पब्लिक स्कूल तथा छवही के ज्ञानदा इंटरनेशल स्कूल में केवल कक्षा के छह के प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं ओशनिक माइंड स्कूल में कक्षा छह तथा नौ दाेनों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी.

सिटिंग प्लान का काम पूरा

परीक्षा के सिटी काे- ओर्डिनेटर भरत प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को सिटिंग प्लान का काम पूरा किया गया. यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा ली जा रही है. एनटीए के ऑब्जर्वर के निर्देश में ही परीक्षा का संचालन होगा. क्लास छह की प्रवेश परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए 125 बहुवैकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें भाषा, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एवं जेनरल नॉलेज विषयों से पूछे जायेंगे. वहीं कक्षा नौ के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए छात्रों से कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर में सवाल मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश, जनरल साइंस, सोशल साइंस विषयों से पूछे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel