22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : स्कॉर्पियो से ले जाये जा रहे चांदी के 90 लाख के जेवर के साथ आगरा के तीन पकड़ाये

Gopalganj News : मीरगंज पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्काॅर्पियो से 87 किलो पांच सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये है.

उचकागांव. मीरगंज पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्काॅर्पियो से 87 किलो पांच सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये है. जेवर की कीमत 90 लाख रुपये आंकी गयी है.

वाहन जांच के दौरान मिली सफलता

वाहन जांच के दौरान बरामद चांदी के आभूषण के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार और टेक्निकल सेल के द्वारा सबेया पुलिस पिकेट पर वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान यूपी नंबर की एक काले रंग की स्कॉर्पियो पहुंची. उसे रोक कर जांच-पड़ताल शुरू की गयी. इसी दौरान स्कॉर्पियो की सीट तथा अन्य जगहों पर छिपा कर रखे गये चांदी के आभूषण बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. लेकिन इन लोगों ने कोई ठोस कागजात नहीं दिये. पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया है. इनकी पहचान आगरा जिले के एमतर टोला थाना क्षेत्र के आगरा गांव निवासी शुभम मितल, राज कुमार तथा मयंक अगुवल के रूप में की गयी है. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी को एवं जीएसटी शाखा को भी पत्र लिखा है.

जिले में आये दिन बरामद होते रहते हैं सोना-चांदी के जेवर

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आये दिन सोने-चांदी के जेवर बरामद किये जाते रहे हैं. पिछले साल पांच सितंबर को गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक यात्री बस से करीब 11 क्विंटल चांदी और उससे बने आभूषण बरामद किये गये थे, एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था. जब्त चांदी की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी. फॉरेंसिक टीम और आयकर विभाग की टीम ने जांच की थी. वहीं, बरौली थाने की पुलिस ने पांच सितंबर को ही सीवान के रहने वाले दो सोना तस्कर रवि कुमार सिंह और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 15 लाख रुपये की कीमत का 200 ग्राम सोना और क्रेटा कार से जब्त किया गया था. सोना को तस्करी कर सउदी अरब से लखनऊ एयरपोर्ट और फिर लखनऊ से सीवान ले जाया जा रहा था. इससे पहले कुचायकोट पुलिस ने 27 अगस्त को चार किलोग्राम चांदी बरामद किया था. जबकि, उससे पहले 24 अगस्त को भी पुलिस ने 28 किलोग्राम चांदी बरामद किया था, जिसमें कार सवार गोरखपुर व मथुरा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दिल्ली से आ रही एक बस से 60 किग्रा चांदी के आभूषण जब्त किए गए थे. इस मामले में पुलिस ने आगरा और हाथरस निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व पिछले वर्ष 14 अक्तूबर को कुचायकोट पुलिस ने भठवां मोड़ के पास कार से 102.59 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये थे. आगरा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सबेया पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्काॅर्पियो से 87 किलो पांच सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वरीय पदाधिकारी को एवं जीएसटी शाखा को भी पत्र लिखा गया है.

अनिल कुमार, थानाध्यक्ष, मीरगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel