सासामुसा. गंडक नदी में बुधवार को नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गये. हादसा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहनिया गांव के पास हुआ. लापता किशोरों की पहचान खेम मटिहनिया गांव निवासी मुन्ना यादव के पुत्र मंजीत कुमार यादव (15 वर्ष), सुशील यादव के पुत्र कृष्णा यादव (13 वर्ष) और सुबास यादव के पुत्र आकाश कुमार यादव (13 वर्ष) के रूप में हुई है.
गर्मी ज्यादा होने के चलते तीनों करने लगे थे स्नान
जानकारी के अनुसार, तीनों किशोर तरबूज खाने के लिए काला मटिहनिया गांव के समीप गंडक नदी के किनारे पहुंचे थे. दोपहर के एक बजे के आसपास गर्मी ज्यादा होने के कारण वे स्नान करने लगे. इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गये और देखते ही देखते डूब गये. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गये.
स्थानीय लाेग जुटे तलाश में
स्थानीय लोगों की मदद से नाव और जाल के सहारे डूबे किशोरों की तलाश शुरू कर दी गयी. वहीं, सूचना मिलते ही कुचायकोट के अंचलाधिकारी मणिभूषण और विशंभरपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. सीओ ने बताया कि सारण से एनडीआरफ की टीम को बुलाया गया है. टीम के पहुंचते ही मोटर बोट की मदद से गंडक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा, ताकि लापता किशोरों को जल्द से जल्द खोजा जा सके. वहीं, थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम मौजूद है.
परिजनों में मचा हाहाकार
रात होने के कारण सर्च अभियान को रोका गया है. गुरुवार की सुबह से फिर सर्च अभियान चलाया जायेगा. वहीं, इस हादसे के बाद तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग ईश्वर से चमत्कार की उम्मीद लगाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है