22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : 55 नवनिर्मित खेल मैदानों पर मशाल की संकुलस्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई शुरू

Gopalganj News : बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत गुरुवार को जिले के 230 संकुल संसाधन केंद्रों पर संकुलस्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई.

गोपालगंज. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत गुरुवार को जिले के 230 संकुल संसाधन केंद्रों पर संकुलस्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई. 55 सीआरसी में नवनिर्मित खेल मैदान में यह प्रतियोगिता शुरू हुई. कुचायकोट प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

डीएम ने किया उद्घाटन

मतेया खास में इस खेल की शुरुआत डीएम प्रशांत कुमार सीएच और डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय में पहुंचने पर छात्राओं ने दोनों पदाधिकारियों का तिलक एवं पुष्प वर्षा से गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद डीएम ने स्कूल परिसर में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया और फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ टॉस कर किया. कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह खेल प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जबकि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इन योजनाओं का समन्वय करते हुए आज जिले के 55 विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर डीइओ योगेश कुमार, डीपीओ स्थापना मो. जमालुद्दीन, डीपीओ राजन कुमार, बीडीओ सुनील मिश्रा, सीओ मणि भूषण कुमार, बीइओ अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.

136 पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान

डीएम ने कहा कि जिले में 136 पंचायतों में खेल मैदानों के निर्माण की योजना है, जिनमें से 90 मैदानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष खेल मैदानों का शुभारंभ भी शीघ्र किया जायेगा. वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए इन मैदानों पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. आयोजन की सफलता के लिए डीडीसी तथा डीइओ योगेश कुमार को बधाई दी. प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल विधाओं में मुकाबले कराकर राज्य स्तर के लिए योग्य प्रतिभागियों का चयन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel