गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव में मंगलवार की रात बारात में ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक को बदमाशों ने तेजाब से नहला दिया. इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. झुलसे युवक की पहचान गोपालपुर गांव बृझन मांझी के पुत्र कमलेश मांझी के रूप में की गयी है.
युवक की हालत गंभीर
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रामनुग्रह कुमार ने कहा कि युवक की हालत काफी गंभीर है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों के अनुसार, कमलेश बारात में ऑर्केस्ट्रा देखने गया था, जहां अज्ञात अपराधियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलस गया है. पीड़ित के पिता बृजहान मांझी और अन्य परिजनों ने बताया कि कमलेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, इसलिए हमले की वजह समझ नहीं आ रही है.
बयान लेने गोरखपुर गयी पुलिस
घटना के बाद गोपालपुर पुलिस गोरखपुर इलाज करा रहे युवक की बयान लेने पहुंची है. युवक बेहोश है. उसका मुंह नहीं खुल रहा. पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है