गोपालगंज. बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे भाई की सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गयी. घटना थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव के पास की है. मृतक का नाम श्रीनाथ कुमार है, जो चनावे गांव निवासी हृदया लाल राम का पुत्र था. हादसा होने के बाद वाहन चालक फरार हो गया.
चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था घर
वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार 24 वर्षीय श्रीनाथ कुमार राम चचेरी बहन की शादी में शामिल होने घर आया था. सड़क पार करने के दौरान अचानक एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
मची
अफरातफरी
हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल श्रीनाथ को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही श्रीनाथ ने दम तोड़ दिया. श्रीनाथ चार भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस घर में शादी की खुशियां मनायी जा रही थीं, वहां अब मातम का माहौल है. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है