24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सिसई में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, ग्रामीणों व पुलिस में झड़प, तीन आरोपित हिरासत में

Gopalganj News : भोरे. थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोला में मंगलवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सिसई पैठान टोला निवासी कमाल खान के 23 वर्षीय पुत्र कैफ खान के रूप में हुई है.

भोरे. थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोला में मंगलवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सिसई पैठान टोला निवासी कमाल खान के 23 वर्षीय पुत्र कैफ खान के रूप में हुई है. इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है.

ग्रामीण बैंक के पास हुई हत्या की घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सिसई बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते कैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. उसके शरीर पर तीन जगह चाकू के गहरे घाव पाये गये हैं, जबकि एक चाकू सीने में गड़ा हुआ था, जिसे उसी अवस्था में अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तीन आरोपित हिरासत में, तीनों घायल

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के हरिराम यादव, आशीष यादव और बबलू यादव के रूप में हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों युवक भी घायल अवस्था में मिले हैं और उनका इलाज फिलहाल भोरे के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके.

घटना के बाद ग्रामीणों का पुलिस के साथ झड़प

हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गये. भीड़ और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भोरे थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस को बुलाया गया. खुद एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया.

इस संबंध में एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा, “घटना बेहद दुखद है. तीन संदिग्ध हिरासत में हैं, जिनका इलाज भी जारी है. मामले की गहन जांच हो रही है. इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.”

आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका, दुकानों में तोड़फोड़

सिसई पैठान टोला में युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया, इसके चलते सिसई बाजार में हंगामा शुरू हो गया. गुस्साये लोगों ने हमलावरों की बाइक में आग लगा दी और कई दुकानों में तोड़फोड़ की. देखते ही देखते सिसई-भोरे मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया, जिससे आवागमन ठप हो गया है. बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel