गोपालगंज. बरौली थाने के देवापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक गर्भवती महिला और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी को कथित रूप से जिंदा जलाकर मार डाला गया. यह वारदात 20 अप्रैल की बतायी जा रही है. वहीं मामले में अब जाकर पुलिस कार्रवाई शुरू हुई है. मृतका की पहचान पूजा कुमारी (25) और उसकी बेटी रोशनी कुमारी के रूप में हुई है.
20 अप्रैल की है वारदात
पूजा कुमारी की शादी 19 फरवरी 2022 को देवापुर गांव के टोनू पटेल के साथ हुई थी. नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव निवासी पूजा के पिता महावीर राउत ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में बुलेट बाइक की मांग की जाने लगी थी. पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा. महावीर राउत का यह भी कहना है कि उनकी बेटी ने पति टोनू पटेल का अवैध संबंध का विरोध किया था. इसी बात को लेकर 20 अप्रैल को उसे और उसकी मासूम बेटी रोशनी को साजिशन जला दिया गया.पूजा की चार मई को गोरखपुर में इलाज के दौरान गयी जान
घटना के बाद पूजा और उसकी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसी दिन रोशनी की मौत हो गयी. पूजा की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान चार मई को उसकी भी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिजनों ने पांच मई को बरौली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए टोनू पटेल समेत पांच लोगों पर हत्या, दहेज उत्पीड़न और साजिश रचने का आरोप लगाया है. इनमें टोनू पटेल के अलावा रेखा देवी, पूजा देवी, विवेकानंद पटेल और संदीप कुमार का नाम शामिल है. बरौली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि बेटी और नातिन को न्याय मिल सके.पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी
परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि घटना 20 अप्रैल की है. शुरुआत में सनहा दर्ज कराया गया था. महिला की मौत के बाद मायकेवालों ने दहेज और अवैध संबंध के विरोध में हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है