सासामुसा. गंडक नदी में डूबे तीन किशोरों में से गुरुवार को एक का शव एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है. शव की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव निवासी सुबास यादव के 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार यादव के रूप में हुई है. आकाश का शव विशंभरपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी से मिला.
बुधवार को नहाने के दौरान डूब गये थे तीन किशोर
बता दें कि 14 मई को काला मटिहनिया गांव के पास तीन किशोर मंजीत यादव, कृष्णा यादव और आकाश कुमार नदी में डूब गए थे. आकाश का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि इसके दोनों दोस्त मंजीत और कृष्णा अब भी लापता हैं. पुलिस ने आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
एनडीआरएफ की टीम चला रही सर्च अभियान
घटना के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम नदी में सर्च अभियान चला रही है. कुचायकोट के राजस्व अधिकारी मनन शुक्ला, जो सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि, शुक्रवार को भी सर्च अभियान जारी रहेगा. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शेष दोनों किशोरों को जल्द खोजा जा सके.
वहीं, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घाट पर बेटे का शव मिलते ही आकाश के पिता सुबास यादव दहाड़ मारकर रोते हुए बेसुध हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला.गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे सतर्कता बरतने की अपील की है और बच्चों को अकेले नदी में न जाने देने की सलाह दी है. गंडक नदी में हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे यह जरूरत महसूस की जा रही है कि स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को टाला जा सके. फिलहाल दोनों लापता किशोर की बरामदगी के लिए ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ प्रशासन की टीम तटबंध पर मुस्तैद हैं और लगातार सर्च अभियान चलाये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है