गोपालगंज. शहर की आशीर्वाद वाटिका में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में मारवाड़ी एकता महासभा का गठन किया गया. समाज के प्रबुद्ध लोगों को जोड़कर सामाजिक कार्यों को करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल और सचिव शानू शर्मा द्वारा पूर्ण समाज के अध्यक्ष पद के लिए मतपत्र से चुनाव का प्रस्ताव रखा. उसके बाद अध्यक्ष पद के लिए विजय केडिया, अखिल भावसिंका तथा बिट्टू रूंगटा ने अपनी दावेदारी पेश की. मतपत्र से हुए चुनाव में अखिल भावसिंका अधिक मत पाकर मारवाड़ी समाज के जिलाध्यक्ष चुने गए.
समाज की एकजुटता बनाये रखने की अपील
युवा मंच के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने उपस्थित लोगों से समाज की एकजुटता बनाये रखने की अपील करते हुए मिलकर समाज की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही. अंकित अग्रवाल तथा सचिव शानू शर्मा द्वारा समाज के वरिष्ठ अभिभावकों एवं समाज को सदैव तत्परता के साथ आगे बढ़ाने का हौसला रखने वाले भाइयों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ एवं निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंघी द्वारा मारवाड़ी युवा मंच गोपालगंज शाखा को इस कार्य के लिए बधाई दी गयी. कार्यक्रम में गोपालगंज के अलावा बरौली, सिधवलिया, मीरगंज, जलालपुर के मारवाड़ी समाज को जोड़कर समाज को विस्तारित किया गया. मारवाड़ी एकता महासभा द्वारा अपने बिखरे हुए परिवार के सदस्यों को एकजुट कर मजबूत करने का निर्णय लिया गया, जो समाज में अपने कार्यों से अलग पहचान बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है