गोपालगंज. गोपालपुर थाने की पुलिस ने पुरखास गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है. रविवार को की गयी इस कार्रवाई में पुलिस ने एक कार से कुल 135 लीटर देसी शराब जब्त की और मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पुरखास गांव निवासी पारस पांडेय के पुत्र मुन्ना पांडेय के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है. शराब को कार में छिपाकर रखा गया था और संभवतः उसकी तस्करी की जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की मात्रा को मापकर उसे अपने कब्जे में लिया. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.
उत्पाद विभाग ने देसी शराब के साथ तस्कर को दबोचा
उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनिया गांव निवासी बिगु मांझी के रूप में की गयी है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. संदेह के आधार पर युवक की तलाशी ली गयी, जिसमें उसके पास से छह लीटर बंटी-बबली ब्रांड की देसी शराब बरामद की गयी. टीम ने मौके पर ही शराब जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त
थावे. पुलिस ने रविवार को दिन में गश्त के दौरान देसी शराब के साथ एक युवक को थावे बस मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक मीरगंज थाना क्षेत्र के राजापुर नरैनिया गांव निवासी पंकज कुमार बताया गया है. युवक की तलाशी लेने पर उसके शरीर में सेलो टेप से चिपकायी हुई 23 टेट्रा पैक देसी शराब तथा बाइक की डिक्की और सीट के नीचे से 62 टेट्रा पैक, कुल 85 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है