24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बीएलए बनाने से स्वच्छ व निष्पक्ष होगा विधानसभा चुनाव : डीएम

Gopalganj News : चुनाव आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देश पर गुरुवार को डीएम-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने विधानसभा चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक की.

गोपालगंज. चुनाव आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देश पर गुरुवार को डीएम-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने विधानसभा चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक की.

जिलास्तरीय राजनीतिक दलों के साथ की समीक्षा

बीएलए. (बूथ लेवल एजेंट) 1 और 2 की नियुक्ति के संबंध में जिलास्तरीय राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा की गयी. बीएलए 1 और 2 की अविलंब नियुक्ति करने तथा मतदाता सूची की शुद्धि में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी. बीएलए 1 और 2 की नियुक्ति प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान बीएलए 1 और 2 की नियुक्ति से संबंधित प्रपत्र भी सभी को उपलब्ध कराया गया. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे योग्य एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को बीएलए के रूप में नामित करें ताकि मतदाता सूची के सत्यापन, सुधार और अद्यतन प्रक्रिया में सुचारु रूप से सहयोग मिल सके.

चार जून से इवीएम की होगी प्रथम स्तरीय जांच

बैठक के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव एवं प्रश्न प्रस्तुत किये, जिनका संतोषजनक समाधान किया गया. सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. डीएम ने बताया कि आयोग के निदेश पर चार जून से इवीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) प्रथम स्तरीय जांच निर्धारित है. ससमय सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जायेंगी. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में योग्य लोगों के नाम पंजीकृत करने के लिए महादलित टोलों में विशेष मतदाता शिविर का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है. कोई भी योग्य व्यक्ति जरूरी दस्तावेज संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराकर मतदाता सूची में पंजीकृत करा सकता हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी में युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे, इसके लिए उपस्थित लोगों से सकारात्मक सहयोग का अनुरोध किया गया.

समय सीमा के अंदर बनाएं बीएलए

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि वे बी.एल.ए. 1 और 2 की नियुक्ति से संबंधित नामांकन निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रस्तुत करें. संबंधित बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, डीसीएलआर सदर फैजान सरवर, डीसीएलआर हथुआ मो वसीम अकरम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार,भाजपा से राजू चौबे ,राजद से इम्तियाज अली भुट्टो ,बसपा के जिला उपाध्यक्ष मो सलाउद्दीन ,कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राकेश तिवारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel