गोपालगंज. शुक्रवार को उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका सांखे हाइस्कूल के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान कवही गांव निवासी राजू चौहान के रूप में हुई है, जो पिछले तीन दिनों से लापता था.
शव को देख बच्चों ने मचाया शोर
जानकारी के मुताबिक, सुबह कुछ बच्चे आम बीनने के लिए स्कूल के पास स्थित बगीचे में गये थे. तभी उन्होंने एक पेड़ से युवक का शव लटका देखा. बच्चों ने शोर मचाया और यह खबर तेजी से गांव में फैल गयी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि राजू की हत्या की गयी है. परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले ही पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की. मृतक के भाई छठू कुमार ने कहा, “अगर पुलिस समय पर कदम उठाती, तो आज मेरे भाई की जान बच सकती थी. यह आत्महत्या नहीं, हत्या है.”
एफएसएल की टीम ने की जांच
वहीं, सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने परिजनों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. साथ ही आम लोगों से अपील की गयी है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सच्चाई सामने लायी जायेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है