26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बखरी पंचायत के मुखिया बने चंद्रकांत सिंह, 238 वोटों से मिली निर्णायक जीत

Gopalganj News : कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत में मुखिया पद के लिए गुरुवार को हुए पुनर्मतदान में चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने 238 मतों से विजयी होकर मुखिया पद हासिल किया.

कुचायकोट. कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत में मुखिया पद के लिए गुरुवार को हुए पुनर्मतदान में चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने 238 मतों से विजयी होकर मुखिया पद हासिल किया.

269 लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

यह मतदान ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या आठ के मतदान केंद्र संख्या 365 पर कराया गया, जिसमें कुल 423 मतदाताओं में से 269 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि पुनर्मतदान में चंद्रकांत सिंह को 194 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शक्ति नारायण सिंह को 67 मत मिले. पुनर्मतदान के बाद वर्ष 2021 के पूर्व में हुई मतगणना के आधार पर कुल मतों की गणना की गयी, जिसके अनुसार चंद्रकांत सिंह ने कुल 238 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

बीडीओ ने दिया जीत का प्रमाण पत्र

उन्हें चुनाव जीत का प्रमाण-पत्र भी प्रदान कर दिया गया है. चुनाव परिणाम देर शाम घोषित हुआ. परिणाम आते ही बाहर गुलाल उड़ने लगे. पटाखा छोड़ कर लोगों ने विजय का पताखा लहराया. प्रखंड से लेकर बखरी पंचायत में भी जश्न का माहौल रहा. जबकि हारने वाले प्रत्याशियों के यहां सन्नाटा पसरा रहा.

थ्री लेयर चौकसी के बीच हुआ मतदान

बखरी के एक वार्ड में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से चुनाव शुरू हो गया. बारी-बारी से वोटर घर से निकल कर अपना वोट करते नजर आये. एसडीओ अनिल कुमार, सीओ मणि भूषण, बीडीओ सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद नजर आये. शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई. उसके बाद इवीएम मशीन को ब्लॉक में ले जाया गया. वहां नियमानुसार मतगणना हुई.

————————————-दो प्रत्याशियों की हो चुकी थी मौतचुनाव के बाद प्रत्याशी रहे जलेश्वर राम व गिरिजा देवी की मौत हो चुकी थी. इस बार एक वार्ड के लिए चुनाव में 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 269 वोटरों ने किया. चुनाव को लेकर बहुत उत्साह प्रत्याशियों में नहीं था.

किसे कितना मिला वोटबखरी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 365 पर हुए चुनाव में 423 मतदाताओं में से 269 वोट मिले. जिसमें चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह को 194 वोट मिले. जबकि मुखिया रहे शक्ति नारायण सिंह को 67, अतुल कुमार सिंह को दो, इरशाद अहमद को तीन, बसंत कुमार को एक, रमेश महतो को एक, राकेश कुमार सिंह को एक वोट मिले. बाकी को एक भी वोट नहीं मिला.

आम चुनाव 2021 में तीन वोट से हारे थे चंद्रकांत सिंह

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 में बखरी पंचायत से मुखिया पद पर बेहद कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. तब चंद्रकांत सिंह मात्र तीन मतों के अंतर से हार गये थे. परिणाम से असंतुष्ट होकर उन्होंने सिविल कोर्ट, गोपालगंज में निर्वाचन वाद संख्या 1589/2021 दायर किया था. इस वाद में कोर्ट ने 19 दिसंबर 2024 को मतदान केंद्र संख्या 365 पर पुनः मतदान कराने का आदेश दिया था. कोर्ट के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान का निर्णय लिया और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार गुरुवार को मतदान संपन्न कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel