गोपालगंज. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक अपराध की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्यों में लापरवाह अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी. पुलिस अधिकारियों को अपराध की रोकथाम, विधि-व्यवस्था में सख्ती लाने और शराबबंदी कानून का और कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये गये.
पुलिस थानों में जब्त गाड़ियों को सरकारी कार्यों में उपयोग नहीं करने की चेतावनी
एसपी ने स्पष्ट कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करने में अगर इंस्पेक्टर, थानेदार एवं पुलिसकर्मी लापरवाही बरतते पाये जाते हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पुलिस थानों में जब्त गाड़ियों को सरकारी कार्यों में उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को मिशन अनुसंधान के तहत हजारों लंबित केस का निष्पादन करने और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिये.
लंबित केसों को करें निष्पादित
एसपी ने कहा कि जिस तरह से केस लंबित है, उसे निष्पादित करने के लिए सभी थानों को मिशन मोड में काम करना होगा. एसपी ने बैठक के दौरान थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा की और कई निर्देश दिये. जिले में गश्ती के सख्त और ससमय संचालन का निर्देश दिया. शराब को लेकर सघन अभियान चलाने को कहा. उन्होंने सभी थाना पुलिस को कांडों की समीक्षा का लक्ष्य भी निर्धारित किया. उन्होंने कहा कि सामने विधानसभा चुनाव और कई त्योहार है, ऐसे में पुलिस के समक्ष कई चुनौतियां भी हैं. क्राइम मीटिंग में मुख्यालय डीएसपी, सभी एसडीपीओ सभी थानों के थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व टेक्निकल सेल के प्रभारी मौजूद रहें.
फरियाद को अनसुना करने पर कार्रवाई
एसपी ने मासिक समीक्षा के दौरान कई थानाध्यक्षों को निर्देश दिये और थाना पर आवेदन लेकर पहुंचने वाले पब्लिक की प्राथमिकी अविलंब दर्ज करने की हिदायत दी. साथ ही आवेदन प्राप्त करते ही पावती रसीद देने का निर्देश दिया. पीड़ित लोगों की फरियाद को अनसुना करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. एसपी ने थाना पर जनता दरबार लगाने और लोगों की शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है