भोरे. भोरे थाने के हुस्सेपुर में रविवार की सुबह एक बड़ी घटना सामने आयी, जब बंतरिया मोड़ के पास कुछ लोगों को ठोकर मारकर भाग रहे मवेशियों से भरे ट्रक को रोककर भीड़ ने चालक और खलासी की जमकर पिटाई कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. यहां भी डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मवेशियों को ले जाया जा रहा बंगाल
बताया जाता है कि यूपी से ट्रक पर 13 मवेशियों को लादकर कुछ लोग बिहार होते हुए बंगाल ले जा रहे थे. इसी दौरान बंतरिया मोड़ के पास ट्रक ने सड़क किनारे मौजूद दो लोगों को ठोकर मार दी और ट्रक लेकर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक को हुस्सेपुर में घेर कर रोक दिया. इसके बाद चालक और खलासी को उतार कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. घायल चालक की पहचान यूपी के बहराइच के चालक संजय यादव तथा खलासी की पहचान महराजगंज के नासिर आलम के रूप में की गयी.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया गया. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और ट्रक में मवेशियों की ढुलाई को लेकर भी जांच की जा रही है कि यह वैध थी या अवैध.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है