21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : साइबर अपराधियों ने शिक्षिका का मोबाइल हैक कर सिम कराया पोर्ट, दूसरे बैंक में खोलवा लिया खाता

Gopalganj News : साइबर अपराधियों ने सरकारी स्कूलों में काम करने वाली शिक्षिका को निशाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने सरकारी स्कूलों में काम करने वाली शिक्षिका को निशाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इ-शिक्षा कोष मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग अनिवार्य किया गया है. हालांकि, कई बार शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं हो पाती, जिससे उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ता है और उनका वेतन भी रुक जाता है.

साइबर अपराधी उठा रहे फायदा

इस परेशानी का फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं और शिक्षकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. जिले के एक राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे की शिक्षिका सुम्बुल फिरदौस ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सुम्बुल फिरदौस ने बताया कि साइबर अपराधियों ने शिक्षा विभाग के बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर) बनकर उन्हें कॉल किया और बताया कि उनके 20 दिनों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं बन पाया है. जब शिक्षिका ने सुधार कराने के लिए डीइओ ऑफिस जाने की बात की, तो साइबर अपराधियों ने डीइओ के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति बन चुकी है, केवल उनका नाम बाकी है. विश्वास में आकर शिक्षिका ने साइबर अपराधियों को ओटीपी बता दिया. इसके बाद, अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया और सिमकार्ड को जीओ कंपनी में पोर्ट कर दिया. इसके साथ ही उनका आधार, पैन कार्ड और अन्य गोपनीय डेटा चोरी कर लिया और इंडस बैंक में नया खाता खोल लिया गया. सुम्बुल फिरदौस ने इसकी जानकारी साइबर सेल को दी और इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. अन्य शिक्षकों ने भी बताया कि साइबर अपराधियों ने उन्हें भी इसी तरह से कॉल करके ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने के लिए लिंक भेजने का झांसा दिया था. शिक्षिका ममता देवी और शिक्षक राजू कुमार ने भी इस संबंध में फर्जी कॉल आने की बात कही. साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष अवंतिका दिलीप कुमार ने इस मामले में शिक्षकों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सभी कॉल्स को नजरअंदाज करना चाहिए और कोई भी लिंक इंस्टॉल करने से पहले पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए. इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की भी सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel