26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : तटबंध परखने पहुंचे डीएम, डुमरिया से सरफरा बाजार तक मिला जंगल और झाड़, इंजीनियरों को फटकारा

Gopalganj News : गंडक नदी की बाढ़ से जिले को बचाने के लिए डीएम पवन कुमार सिन्हा हाइअलर्ट मोड में दिखे. अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों और संवेदनशील बांधों को परखने रविवार को तटबंध पर पहुंचे.

गोपालगंज. गंडक नदी की बाढ़ से जिले को बचाने के लिए डीएम पवन कुमार सिन्हा हाइअलर्ट मोड में दिखे. अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों और संवेदनशील बांधों को परखने रविवार को तटबंध पर पहुंचे. सत्तरघाट, बीएसएफ जमींदारी बांध, पंखा बैकुंठपुर, सल्लेपुर, टंडसपुर डुमरिया घाट का निरीक्षण किया गया.

नदी के मिजाज को समझा

कड़ी धूप की परवाह किये बिना 148 किमी बांध पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के साथ बांध की स्थिति व नदी के मिजाज को समझा. अब तक नदी किस स्वभाव में रही है. उसे समझने के बाद बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी के साथ की. प्वाइंट 80 से प्वाइंट 120, डुमरिया से सरफरा बाजार तक निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा जंगल और झाड़ की सफाई नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए सहायक अभियंता विकास कुमार को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रकार की सफाई पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बाढ़ के दौरान किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. लापरवाही पर इंजीनियरों को चेताया कि कार्रवाई करने में देरी नहीं होगा.

बांध पर सीपेज को चिह्नित कर मरम्मत कार्य को पूरा कराएं

इस दौरान बाढ़ नियंत्रण संबंधी सभी मुद्दों यथा सीपेज को चिह्नित कर मरम्मत कार्य, रैट होल, फॉक्स होल, सुभेद्य क्षेत्र की मरम्मति, सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर जीओ बैग की व्यवस्था, बांधों के संवेदनशील स्थलों पर प्रकाशीय व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में बालू के भंडारण आदि के निर्देश दिये गये. कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि 8.50 लाख सीएफटी लक्ष्य के अनुरूप 7.50 लाख सीएफटी बालू का भंडारण किया जा चुका है. शेष बालू का स्टॉक लक्ष्य अनुरूप अगले दो से तीन दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा. डीएम ने जांच के दौरान मौजूद एसडीओ अनिल कुमार को इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.

नेपाल में होने वाली बारिश पर विशेष नजर रखने की सलाह

निरीक्षण के पश्चात डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्य दायित्वों के प्रति हाइअलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया. मानसून के पहले आने की संभावनाओं को देखते हुए सभी तैयारियों को पूरा करा ले. नेपाल में होने वाली बारिश पर विशेष नजर रखने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण जल निस्सरण प्रमोद कुमार, अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमोद कुमार, संबंधित कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel