23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : गोपालगंज में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री ब्लास्ट, डेढ़ साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत

थावे (गोपालगंज). जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर गुरुवार की सुबह वृंदावन सदासी राय टोला गांव के समीप चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री ब्लास्ट होने से युवक और और उसकी डेढ़ साल की भतीजी की मौत हो गयी.

थावे (गोपालगंज). जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर गुरुवार की सुबह वृंदावन सदासी राय टोला गांव के समीप चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री ब्लास्ट होने से युवक और और उसकी डेढ़ साल की भतीजी की मौत हो गयी. स्कूटी पर डिब्बे में रखे पटाखों में भी आग लग गयी, जिससे निकली चिंगारी से दो आवासीय झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. मृतकों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी निवासी लक्ष्मण सोनी के पुत्र मिथुन सोनी (26 वर्ष) और उनकी डेढ़ वर्षीया भतीजी आरोही कुमारी के रूप में की गयी है.

पटाखों से भरा डिब्बा लेकर बाजार में करने जा रहे थे सप्लाइ

बताया जा रहा है कि मिथुन अपने स्कूटी पर पटाखों से भरा डिब्बा लेकर थावे बाजार में सप्लाइ के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ भतीजी आरोही भी थी. जैसे ही वे वृंदावन सदासी राय टोला गांव के पास पहुंचे, स्कूटी की बैट्री में अचानक विस्फोट हो गया. ब्लास्ट के बाद स्कूटी में रखे पटाखों ने भी आग पकड़ ली, जिससे एक के बाद एक पटाखे फटने लगे. धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, दो आवासीय झोंपड़ियां भी आग की लपटों में आकर जल गयीं, जिससे आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-531 को डेढ़ घंटे तक जाम रखा. स्थानीय लोगों की सूचना पर उचकागांव थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूटी की बैट्री ब्लास्ट होना ही हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है. बैट्री ब्लास्ट के कारण स्कूटी में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली, जिससे यह भयावह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel