गोपालगंज. एग्रीस्टैक परियोजना के अंतर्गत जिले के किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया है. प्रत्येक अंचल में चिह्नित किये गये दो राजस्व गांवों में फार्मर रजिस्ट्री का काम हो रहा है.
जिले के कुल 14 प्रखंडों में कुल 28 राजस्व गांवों का चयन किया गया है, जहां कृषि समन्वयक तथा अंचल के कर्मचारी किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. कृषि विभाग की ओर से किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री सभी किसानों के लिए आवश्यक है. इसका उद्देश्य किसानों के जमीन संबंधी विवरण को उनके फार्मर आइडी से जोड़ना है. फार्मर रजिस्ट्री यह सुनिश्चित करने में सहायता करती है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुकों तक कुशलतापूर्वक पहुंचे. रजिस्ट्री न केवल पारदर्शिता बढ़ाती है, बल्कि कृषि से संबंधित योजनाओं में सब्सिडी, बीमा और अन्य लाभों के वितरण को भी व्यवस्थित करती है. उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कृषि क्षेत्र अंतर्गत तकनीकी परिवर्तन का अभिन्न अंग है, जिससे किसानों की आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजना, नीति निर्माण और संसाधनों का आवंटन संभव हो जायेगा. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसानों के लिए फार्मर आइडी बनाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है.आधार कार्ड व जमीन का देना होगा डिटेल, मिलेगा 16 अंकों का आइडी
फाॅर्मर रजिस्ट्री के लिए किसान अपना आधार कार्ड तथा जमीन का डिटेल लेकर पहले कृषि समन्वयक के पास जायेंगे, जहां उनका इ-केवाइसी होगा. इसके बाद राजस्व कर्मचारी के लॉगिन आइडी पर उनका डिटेल अपलोड किया जायेगा, जहां से किसानों को 16 अंकों का फॉर्मर रजिस्ट्री आइडी जेनरेट होगा. इसमें उनका नाम, पता और बैंक का सारा डिटेल रहता हैै. डीएओ ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को जमाबंदी अपने नाम से कराना होगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों को रजिस्ट्री में प्राथमिकता दी जा रही है.किस प्रखंड में कौन गांव चयनित
प्रखंड गांवबैकुंठपुर दीघवा तथा सिरसाबरौली देवापुर तथा बतरदेहभोरे सिसई तथा इमिलिया
विजयीपुर बंधौरा घाट तथा सरुपाईगोपालगंज एकडेरवा तथा बसडीला खासहथुआ सिंगहा तथा जिगना जगरनाथ
कटेया रुद्रपुर तथा नगर पंचायत का वार्ड – 4कुचायकोट बलिवन सागर तथा कुचायकोट
मांझा मांझा तथा कोइनीपंचदेवरी मझवलिया तथा भगवानपुर
फुलवरिया गिदहां तथा मजिरवां कलासिधवलिया लोहजिरा तथा महम्मदपुरथावे रामचंद्रपुर तथा वृंदावनउचकागांव सांखे खास तथा उचकागांव
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के सभी 14 प्रखंडों के 28 राजस्व गांवों में फॉर्मर रजिस्ट्री की शुरुआत हुई है. कृषि विभाग के कृषि समन्वयक तथा अंचल के राजस्व कर्मचारी किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.
ललन कुमार सुमन, डीएओ, गोपालगंजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है