उचकागांव. जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिधरिया गांव में वर्ष 2021 में हुई एक महिला की हत्या और शव गायब करने के मामले में घटना के सवा चार साल बाद कोर्ट के आदेश पर उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाने से कार्रवाई नहीं होने पर ली कोर्ट की शरण
जानकारी के अनुसार, कपरपुरा गांव निवासी मोहम्मद आलम की बहन शकीला खातून का विवाह सिधरिया गांव के भुट्टू उर्फ अमीरुल हक से हुआ था. शादी के कुछ समय बाद ही शकीला को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच उसके पति ने दूसरी शादी कर ली, जिसका विरोध करने पर शकीला को घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने इस अत्याचार के विरुद्ध कोर्ट में मामला दर्ज कराया, लेकिन बाद में ससुरालवालों के समझौते के आश्वासन पर केस सुलझा लिया गया. हालांकि पुनः शकीला को प्रताड़ित किया गया और 13 जनवरी 2021 को उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. एक सप्ताह बाद मृतका के भाई मोहम्मद आलम को घटना की सूचना मिली. उन्होंने थाने में आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद आलम ने कोर्ट में आवेदन दिया. इसी मामले में कोर्ट के आदेश पर भुट्टू उर्फ अमीरुल हक, उसके भाई अलाउद्दीन अली, पिता हैदर अली और सौतन अफसाना खातून के विरुद्ध उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है