मांझा. ईद की रात हुई युवती की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. युवती के माता-पिता ने युवती के साथ गैंगरेप कर हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है. पीड़ित परिजनों ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगायी है और गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने में सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. वहीं, मांझा थाने की पुलिस ने इस मामले में आनन-फानन में एक आरोपित साजिद अली को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
सदर एसडीपीओ-टू के प्रभारी एसडीपीओ संदीप कुमार ने मामले में गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस की और आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को अब तक नहीं मिल सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि युवती की मौत कैसे हुई. फिलहाल एक अभियुक्त साजिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात पुलिस ने कही है.
मौके पर मांझा थानाध्यक्ष के अलावा थाने के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.लाेगों में आक्रोश
वहीं, इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस इलाके की एक-एक गतिविधि पर नजर रख रही है. सोशल मीडिया सेल को एक्टिव किया गया है. टेक्निकल सेल और वैज्ञानिक टीम से घटना से जुड़ी पल-पल की रिपोर्ट तलब की जा रही है, ताकि तफ्तीश पूरी कर घटना का खुलासा किया जा सके और युवती की मौत के पीछे छिपे गुनहगारों को बेनकाब कर जेल की सलाखों की तक पहुंचाया जा सके.क्या है मौत का पूरा मामला
मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली युवती 31 मार्च की रात में घर से अचानक गायब हो गयी. परिवार के सदस्य एक अप्रैल की सुबह युवती को घर पर नहीं देख खोजबीन की. इस दौरान कोईनी बाजार के पश्चिम में आम के बगीचे में युवती का शव टंगा होने की खबर मिली. पुलिस ने मामले की फोरेंसिक जांच करायी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवती के पिता ने साजिद अली समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मौत के तीसरे दिन गिरफ्तारी हुई.साजिद ने गैंगरेप व हत्या करनेवाले को पहचानने की बात स्वीकारी
युवती के परिजनों ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि युवती की लाश मिलने के बाद साजिद अली ने कॉल किया और मृतका की मां को बताया कि उसने हत्या नहीं की है, लेकिन वह जानता है कि किसने गैंगरेप व हत्या की है. साजिद ने जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया, उसे पुलिस को सौंपा गया. साजिद के आरोपों पर मानें, तो कई वारदात के पीछे कई और लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर जांच की बात कह रही है.ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान युवती से मिला था साजिद
पुलिस ने युवती की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच शुरू की, तो कई पहलु खुलकर सामने आये. जिस युवती की मौत हुई, वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलती थी. पुलिस की मानें, तो फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान साजिद अली युवती के संपर्क में आया और चार-पांच महीने से दोनों के बीच दोस्ती थी. मोबाइल पर दोनों बातचीत करते थे. घटना से पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया, उसके बाद युवती घर से बाहर निकली और अगले दिन सुबह लाश मिली.मांझा थाने पर जाकर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
युवती की मौत के मामले में परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जतायी है. परिवार के सदस्यों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें युवती के परिजन हाथ जोड़कर पुलिस और सरकार से न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. परिवार के सदस्यों ने वीडियो में कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला और गुनहगारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सभी सदस्य थाने पर जाकर सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेंगे. परिजनों की चेतावनी के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है और कार्रवाई की बात कह रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है