कटेया. कटेया प्रखंड के पटखौली गांव में रविवार की देर शाम तेज आंधी के बीच चंवर में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग की भयावहता इतनी थी कि आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों के लोग दहशत में आ गये. लोग अपने-अपने गांव को आग से बचाने के लिए बाहर निकल आये और चीख-पुकार मच गयी.
कई मवेशी भी झुलसकर मरे
पटखौली गांव के भड़कुलही टोला में आग की चपेट में आकर चार घर जलकर खाक हो गये. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कई मवेशी भी आग में झुलस कर मर गये. तेज हवाओं के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण भी आग को नियंत्रित नहीं कर सके. ग्रामीणों ने पंपिंग सेटों का सहारा लेकर आग को गांव में और फैलने से रोका. अग्निकांड में कमरुल मियां और अलीराज मियां के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. वहीं इब्राहिम मियां, अमीर मियां और दिल मोहम्मद मियां के घरों के बाहर रखा अनाज और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. पीड़ित कमरुल मियां ने बताया कि उनके घर में बेटे को विदेश भेजने के लिए रखे 70 हजार नकद, 60 क्विंटल अनाज, तीन बकरियां, कूलर, पंखा, फ्रिज और कई आवश्यक दस्तावेज भी जल गय. अलीराज मियां के घर से भी 60 हजार नकद, 20 क्विंटल अनाज और सभी घरेलू सामान राख हो गये. इब्राहिम मियां का 20 क्विंटल गेहूं और अमीर मियां का शटरिंग का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशामक विभाग को सूचना दी, लेकिन आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर जाने से राहत दल के पहुंचने में देर हो गयी. जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था. देरी को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की झड़प की भी खबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है