गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा कड़ाई के साथ तीन अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा 12 अप्रैल तक ली जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स तीनों संकायों के सभी कोर्स के लिए होगी. कमला राय कॉलेज व महेंद्र महिला कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन अलर्ट है. उधर, विवि की टीम ने भी परीक्षा की निगरानी की तैयारी की है.
छोड़ने या बहिष्कार करने पर दोबारा नहीं ली जायेगी परीक्षा
स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर विवि के परीक्षा विभाग ने शेड्यूल के साथ-साथ परीक्षा के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है, इसमें बताया गया है कि परीक्षा छोड़ने या बहिष्कार करने की स्थिति में दोबारा परीक्षा नहीं ली जायेगी. विवि की ओर से निर्धारित सेंटर पर ही परीक्षा का संचालन किया जायेगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी. एइसी, एसइसी तथा वीएसी की परीक्षा मेजर कोर्स के अनुसार ली जायेगी. अर्थात, छात्र मेजर ग्रुप की परीक्षा जिस पाली में देंगे, उसी पाली में एइसी, एसइसी तथा वीएसी की परीक्षा देंगे.
परीक्षा को लेकर केंद्रों पर की गयी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सफल संचालन को वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्राचार्यों के द्वारा जरूरत को लेकर मांग पत्र भेजे जाने पर सरकारी स्कूलों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति डीइओ योगेश कुमार ने परीक्षा केंद्र पर की है. डीइओ की ओर से महेंद्र महिला परीक्षा केंद्र पर 26 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति वीक्षण कार्य के लिए किया गया है. डीइओ ने कहा है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए वीक्षण कार्य को शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है. ऐसे में परीक्षा की समाप्ति तक महेंद्र महिला कॉलेज में वीक्षण कार्य को 26 शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है