गोपालगंज. गोपालगंज के पूर्व विधायक रामावतार साह का रविवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज लेकर जाने के दौरान रास्ते में पूर्व विधायक का निधन हो गया. निधन की खबर मिलते ही परिजनों के साथ-साथ जिलेभर में शोक की लहर दोड़ गयी.
सोमवार को सम्मान के साथ किया जायेगा दाह-संस्कार
सोमवार को सम्मान के साथ उनका दाह-संस्कार बिस्कोमान भवन के पास किया जायेगा. अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और सरकार की ओर से मिलने वाले सम्मान के साथ दाह-संस्कार किया जायेगा. रामावतार साह जनता दल से पहली बार 1995 में सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और विधायक बने थे. अपने कार्यकाल में गोपालगंज की विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किये. रामावतार साह के बड़े पुत्र सत्यपाल नरोत्तम बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, जबकि दूसरे पुत्र सत्यप्रकाश नरोत्तम बिहार क्रिकेट एकेडमी में कोच हैं. पूर्व विधायक की पुत्री ज्योति जयंती जन सुराज की कद्दावर नेत्री हैं. दिवंगत पूर्व विधायक के पुत्र सत्यप्रकाश नरोत्तम ने कहा कि पिताजी हमेशा गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते रहे. दियारा इलाके की बाढ़ त्रासदी हो या शहर की समस्याएं, लोगों की हक के लिए पूरी जीवन लगा दी. उनके निधन पर परिवार के साथ-साथ उन्हें समर्थकों में शोक की लहर है. बड़ी संख्या में लोग हजियापुर स्थित पूर्व विधायक के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे. पार्थिव शरीर को कल सुबह तक रखा जायेगा.
सांसद से लेकर विधायक और पूर्व विधायक ने जताया शोक
गोपालगंज के पूर्व विधायक रामावतार साह के निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गयी. गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने शोक जताया. वहीं, बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद, पूर्व विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व चेयरमैन रेयाजुल हक राजू, आरजेडी के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह आदि ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है