21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मां सिंहासनी के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब, भक्तों की लगी रही कतार

Gopalganj News : बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में नवरात्र से भी अधिक भक्तों की भीड़ शुक्रवार को रही. मां के दर्शन के लिए मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा.

थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे में नवरात्र से भी अधिक भक्तों की भीड़ शुक्रवार को रही. मां के दर्शन के लिए मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. मंदिर से लेकर सड़कें और गलियां तक जयघोष से गूंजती रहीं. कड़ी धूप के बावजूद भक्तों की कतारें लगी रहीं. मां के दिव्य शृंगार को भक्त अपलक देखते रहे. उनके दर्शन कर निहाल हो उठे.

कड़ी धूप से भी नहीं डिगे श्रद्धालुओं के कदम

मां को नारियल, चुनरी, पेड़ा चढ़ाकर आरोग्य, सुख-समृद्धि , ऐश्वर्य का आशीर्वाद मांगा. दहकते सूर्यदेव भी भक्तों के कदम को रोक नहीं पा रहे थे. मां के दर्शन करने के लिए महिला और पुरुष भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी. सभी लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक मां के दर्शन के लिए कतार लगी रही. प्रचंड गर्मी भी भक्तों की कतार को रोक नहीं पा रही थी. नवरात्र के बाद भक्तों का ऐसा सैलाब पहली बार दिखा. यहां के पंडा- पुजारियों को भी उम्मीद नहीं था कि ऐसी भीड़ होगी. हजारों की भीड़ देख यहां के दुकानदारों, प्रसाद बेचने वालों के चेहरे खिल उठे.

पर्यटकों ने की थावे जंगल की सैर

शुक्रवार को ऐतिहासिक थावे मंदिर में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए पहुंचे पर्यटकों के लिए थावे का जंगल आकर्षण का केंद्र बना रहा. आदि शक्ति मां सिंहासनी के दर्शन करने के बाद पर्यटक थावे के जंगल से लेकर राजा के किला का भ्रमण कर रहे थे. मंदिर परिसर में फोटो दुकानदारों के लिए भी चांदी रही. पर्यटक थावे मंदिर में दर्शन करने के साथ ही सामान की खरीदारी भी खूब कर रहे हैं.

भक्तों ने दिया धैर्य का परिचय

भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के पसीने छूट गये. भक्तों ने भी धैर्य का परिचय देकर मां के दर्शन किये. ग्रामीण इलाके से हजारों की संख्या में आये भक्तों ने मां को प्रसाद चढ़ाया. मां की एक झलक पाले के लिए उतावले भक्तों ने रहषु के दर्शन कर जंगल में भी खूब आनंद उठाया.

थावे में एनएच 531 पर लगा रहा महाजाम, परेशान रहे श्रद्धालु

महाजाम से मची रही चारों तरफ अफरा-तफरी, पुलिस लाचार

थावे. गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर स्थित थावे टोल प्लाजा से वेदूटोला तक शुक्रवार को वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. जाम से एक दर पर घंटों वाहन खड़े दिखे, जो दिन भर चलता रहा. जाम का कारण बताया जा रहा है कि थावे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कई जिलों और यूपी सहित अन्य प्रदेशों से अपने-अपने चारपहिये वाहनों से पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं को लेकर पूरी तरह थावे की सभी सड़कों पर श्रद्धालुओं की गाड़ियां अस्त-व्यस्त दिखीं और वाहनों का जाम एनएच पर स्थित टोल प्लाजा से लेकर थावे मंदिर गोलंबर चौक, थावे बस स्टैंड, स्टेशन रोड, विदेशी टोला रोड, गवंदरी थावे रोड तथा न्यू बाइपास वेदूटोला तक दोनों तरफ लगी रही. इससे पूरे दिन जाम की समस्या बनी रही, जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी के साथ हलकान मची रही.

जाम छुड़ाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

हालांकि, जाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस लगातार मशक्कत करते दिखे लेकिन जाम कमने का नाम नहीं ले रहा था. पुलिस प्रशासन को जाम हटाने में पसीने छूट गये. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की काफी मशक्कत के बाद एनएच से जाम हटाने में सफलता मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel