उचकागांव. गोपालगंज में शादी समारोह से अगवा हुए आठ वर्षीय बच्चे की अपराधियों ने हत्या कर दी. तीन दिनों बाद मंगलवार की सुबह उसका शव मीरगंज थाने के खरौनी गांव में झ़ाड़ियों से बरामद किया गया. हत्या के बाद किसी ज्वलनशील पदार्थ से शव को जलाने की आशंका है.
परिजनों ने किया हंगामा
शव मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. मृत बच्चे की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई, जो मीरगंज थाने के हरपुर गांव के मुंशी यादव का आठ वर्षीय पुत्र था. वह पांचवी क्लास में पढ़ता था और बीते सात जून की रात को अचानक लापता हो गया था. लापता होने के बाद मामले में परिजनों ने मीरगंज थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने बच्चे को गुमशुदा मानकर गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई नहीं की थी. ग्रामीण और परिजन बच्चे की लगातार तीन दिन से तलाश कर रहे थे और उन्हें अनहोनी की आशंका जता रहे थे. एसपी अवधेश दीक्षित ने भी आठ जून की रात घटना की जांच की थी. हालांकि शव मिलने के बाद पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने परिजनों की निशानदेही के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हत्या की वजह आपसी दुश्मनी बतायी जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पुलिस ने इन्हें लिया हिरासत में
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें सुनेश कुमार यादव, नीरज कुमार आदि शामिल हैं. ये सभी रिश्ते में मृतक बच्चे का चाचा लगते हैं. पुलिस ने तीनों को थाना लाकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिंक और टेक्निकल सेल की टीम को बुलाकर जांच करायी है. हत्या से परिजनों में आक्रोश है और लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. वहीं, एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि किसी भी हाल में आरोपितों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है