गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक की. डीएम ने सभी विभागों की योजनाओं और कार्यों की अद्यतन कार्य प्रगति सुनिश्चित करने तथा अंतर्विभागीय आपसी समन्वय और सहयोग के बिंदु पर आवश्यक निर्देश दिये.
जांच कार्य की समीक्षा में 28 जांच लंबित पायी गयी
बैठक में मुख्य रूप से विजयीपुर और कटेया प्रखंड में औद्योगिक विकास केंद्र बियाडा को की दी गयी भूमि की अद्यतन स्थिति पर अपर समाहर्ता (राजस्व) आशीष कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि आयुक्त सारण प्रमंडल स्तर से विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. वहीं, विभिन्न योजनाओं, जिनमें सावित्रीबाई फुले छात्रावास, सामुदायिक वर्क शेड आदि के लिए प्रस्तावित भूमि का एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया. राइट टू एजुकेशन अंतर्गत विद्यालयों के जांच कार्य की समीक्षा में 28 जांच लंबित पायी गयी. डीएम द्वारा सभी जांचकर्ता पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को प्रत्येक दशा में 15 दिनों के अंदर जांच कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
826 आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्युत कनेक्शन का आदेश
आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने संबंधी कार्यों की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गोपालगंज और आइसीडीएस के डीपीओ आपसी समन्वय एवं सहयोग का अभाव परिलक्षित होने के कारण नाराजगी जतायी. समीक्षा में पाया गया कि 826 आंगनबाड़ी केंद्रों को अब भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना शेष है, जबकि विगत तीन माह से इस कार्य की नियमित समीक्षा करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया जाता रहा. डीपीओ आइसीडीएस को निर्देश दिया गया कि पोषण ट्रैक पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे.अतिक्रमण हटाने के कार्यों की हुई समीक्षा
बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया कि स्थायी और अस्थायी रूप से संचालित प्याऊ और उसमें स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ समय-समय पर पानी बदलने संबंधी कार्यों का नियमित जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.अतिक्रमण हटाने और राहत कार्यों के निर्देश
सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने अथवा माननीय न्यायालय के आदेशों के आलोक में अतिक्रमण हटाये जाने संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा अनावश्यक विलंब को गंभीरता से लेते हुए, अंचल अधिकारियों को अतिक्रमण हटाये जाने संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर एसडीओ व एसडीपीओ और पुलिस अधीक्षक को अनुरोध पत्र के माध्यम से आवश्यक पुलिस बल की मांग करने के साथ-साथ निरंतर समन्वय स्थापित कर प्रत्येक दशा में निर्धारित तिथि को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया.महादलित टोलों में आंबेडकर समग्र शिविर पर चर्चा
महादलित टोलों में आयोजित हो रहे आंबेडकर समग्र शिविर में सुयोग्य परिवारों को बासगीत भूमि और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की उपलब्धता में राज्य स्तरीय रैंकिंग असंतोषजनक प्रदर्शित होने के कारण डीएम द्वारा अपर समाहर्ता राजस्व तथा प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित परिवार के लोगों को जोड़ते हुए उपलब्ध कराने संबंधी कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. यह सजगता बरती जाये कि लाभार्थियों को शिविर दिवस के तिथि पर ही बास भूमि उपलब्ध करायी जा सके. डीडीसी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.अन्य कार्यों की भी हुई समीक्षा
बैठक में पंचायत सरकार भवन, पशुपालन, आउटडोर खेल स्टेडियम थावे, आपदा भवन कोईनी, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, संयुक्त श्रम भवन छवहीं खास और एमजेसी वादों की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा हुई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये. विदेश में मृत व्यक्तियों को प्राप्त होने वाली राशि के वितरण के लिए उत्तराधिकारियों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, चौकीदारों के बकाया भुगतान और विभागीय कार्रवाई के निष्पादन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है