गोपालगंज. कोन्हवा में पैक्स के द्वारा गठित एफपीओ बिहार में ब्रांड बन गया है. यहां का कार्य व तरीका पूरे देश में दिखेगा. सहकारिता विभाग ने इसे कवर कर बिहार की गौरव में शामिल करेगी. राज्य का यह पहला एफपीओ है, जिसे पैक्स के द्वारा गठन किया गया है. अपना कार्यालय, मीटिंग हॉल उपलब्ध है.
पटना से पहुंची टीम ने संगठन के कार्यों का किया निरीक्षण
पटना से पहुंची एफपीओ के अधिकारी स्वाती कुमार व कवरेज के लिए प्रिया गौतम ने संगठन के कार्यों का विस्तार से अवलोकन किया. एक- एक कार्य को अपने कैमरों में कैद किया. कोन्हवा किसान उत्पादक संगठन सहकारी समिति लि (एफपीओ) की अध्यक्ष लीलावती देवी की अध्यक्षता में किसान उत्पादन संगठन की बैठक आयोजित की गयी. किसानों को प्रमुख रूप से फल-फूल उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि के बारे में जानकारी दी गयी. किसानों के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से खेती कर समृद्ध बनने के गुण पर विस्तार से चर्चा भी की गयी.
दी गयीं कृषि क्षेत्र से जुड़ीं कई जानकारियां
इस बैठक में आस-पास के किसानों को कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गयीं. बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की सोशल मोबिलाइजर, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय, प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी, को-ऑपरेटिव बैंक के जूनियर संपर्क पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह और कृषि विशेषज्ञ रणधीर कुमार ने कृषि की जानकारी दी. इस बैठक में कोन्हवा पैक्स के अध्यक्ष उदयमल चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प पौधा, अंगवस्त्र से किया. मौके पर बैंक के अधिकारी निखिल कुमार सिंह, बीसीओ नीरज कुमार सिंह, रिटायर अधिकारी गणेश सिंह, किसान भरत प्रसाद, वैद्यनाथ प्रसाद, रामसूरत राम, रामप्रवेश प्रसाद हरिलाल महतो, कपिलदेव साह, राम किशुन यादव, मुंद्रिका प्रसाद, सुरेश शर्मा समेत तीन सौ अधिक किसान सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है