26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News: कूरियर कंपनी की आड़ में करते थे शराब की तस्करी, गैंग लीडर संग कंपनी मैनेजर की हुई गिरफ्तारी

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने नकली शराब तस्करी करने वाली गैंग का भांडा फोड़ किया है. यह गैंग कूरियर कंपनी की आड़ में जहरीली शराब को रैपर में भरकर सप्लाई करते था. इस मामले में कुख्यात शराब तस्कर गुड्डू साह को पुलिस ने गिरफ्त किया है. साथ ही पुलिस ने कंपनी के मैनेजरों को भी हिरासत में लिया है.

Gopalganj News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. अब गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर गैंग का भंडाफोड़ किया है. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में स्थित ओम लॉजिस्टिक नामक कूरियर कंपनी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी का धंधा चलाया जा रहा था.

शराब तस्करों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने छापेमारी में अत्यधिक मात्रा में इंडस्ट्रियल स्पिरिट, अवैध शराब, खाली रैपर और पैकिंग मशीन बरामद की है. छापेमारी के दौरान टाटा मैजिक ट्रक से 675 लीटर इंडस्ट्रियल स्पिरिट बरामद किया गया. सूचना के मुताबिक स्पिरिट कन्साइनमेंट डिलीवरी की आड़ में रखी गई थी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए कंपनी के मैनेजर रंजीत ऋषि और असिस्टेंट मैनेजर शिवम कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही वाहन चालक विवेक कुमार और शराब तस्करी मामले में कुख्यात गुड्डू शाह को भी गिरफ्तार किया गया है.

बाहर से मंगवाता था इंडस्ट्रियल स्पिरिट

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कूरियर कंपनी की आड़ में बड़े पैमाने पर स्पिरिट और शराब की तस्करी हो रही थी. नगर थाना टीम को छापेमारी के दौरान 675 लीटर स्पिरिट, 26 लीटर पैक्ड शराब के साथ ‘बंटी बबली’ देसी शराब के 256 खाली पैकेट भी बरामद हुए.

पूछताछ में खुलासा हुआ की गुड्डू साह बाहर से बड़ी मात्रा में इंडस्ट्रियल स्पिरिट मंगवाता था और उसे देसी शराब के पैकेट में डालके गोपालगंज के अलग अलग इलाकों में सप्लाई करता था.

गुड्डू साह शराब की पैकिंग ले लिये उत्तर प्रदेश में बनने वाली नकली रैपर का प्रयोग करता था. सूचना के अनुसार गुड्डू साह पहले भी जहरीली शराब के मामले में दोषी रह चुका है और अब इस छापेमारी के बाद पुलिस के पास सख्त कार्रवाई करने के लिये पुख्ता सबूत मौजूद हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कई लोगों की गई थी जान

पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की छानबीन में जुटी है और पुलिस का दावा है की जल्द से जल्द पूरे गैंग का भांडा फोड़ा जायेगा. गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत की घटनाएं पहले भी सुर्खियों में रही हैं. खजूरबानी कांड में 25 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है. इसके बाद भी शराब माफिया अब तक बेखौफ नजर आ रहे थे, लेकिन इस छापेमारी ने एक बार फिर प्रशासन की सक्रियता का संदेश दिया है. (मृणाल कुमार)

इसे भी पढ़ें: 7 करोड़ की लागत से गयाजी में बन रहा रोप-वे, प्रेतशिला पर चढ़ाई होगी अब आसान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel