22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मीरगंज में 340 करोड़ की लगात से बनेगा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, रोज 50 हजार सिलिंडर का होगा उत्पादन

Gopalganj News : जिले को औद्योगिक विकास की दिशा में गुरुवार को एक बड़ी सौगात मिली है. हथुआ अनुमंडल के मीरगंज में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने सूबे के मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया.

उचकागांव. जिले को औद्योगिक विकास की दिशा में गुरुवार को एक बड़ी सौगात मिली है. हथुआ अनुमंडल के मीरगंज में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने सूबे के मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया.

1200 मीट्रिक टन होगी प्लांट की

क्षमता

इसको लेकर मीरगंज में आयोजित कार्यक्रम को बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल, एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह आदि ने संबोधित किया. सांसद जायसवाल ने कहा कि हथुआ में एलपीजी के बॉटलिंग प्लांट के स्थापित होने से समूचे बिहार व उत्तर प्रदेश को लाभ होगा. 340 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्लांट की क्षमता 1200 मीट्रिक टन की होगी. यहां से प्रतिदिन 50 हजार सिलिंडर का उत्पादन होगा.

प्लांट लगने से स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

मीरगंज में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट चालू होने के बाद यहां के लोगों को रोजगार के खूब अवसर मिलेंगे. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की गोपालगंज को पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति करने की योजना है. इस दिशा में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड काम कर रही है. गोपालगंज से बेतिया को भी पाइप लाइन से जोड़ने की योजना है. उन्होंने कहा कि सासामुसा की बंद चीनी मिल को भी चालू कराने की कवायद चल रही है. जल्द ही चीनी मिल चालू करायी जायेगी. इसके पूर्व सीनियर मैनेजर कृष्णा कुमार तथा साइट इंचार्ज आनंद देव ने आगत अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.

कार्यक्रम में ये गणमान्य रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि उर्फ मंटू गिरि, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, हरि नारायण सिंह, पूर्व विधायक आचार्य विश्वनाथ बैठा, लोजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, मीरगंज नगर अध्यक्ष ज्योति भूषण, हथुआ मंडल भाजपा अध्यक्ष पिंकू श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रामाजी साह, अभिषेक सोनी, शिवम केसरी, रमन कुमार गुप्ता, जदयू नगर अध्यक्ष केसरी कुमार, मैनेजर प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह,राजू सिंह,अभय सिंह, मुन्ना राय, जितेंद्र सोनी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel