थावे. ख्याल वादन से शुरू होकर थावे महोत्सव नाटक के रास्ते रोमांटिक गीतों तक पहुंच गया. अलग-अलग पृष्ठभूमि के कलाकारों ने एकत्र होकर संगीत का एक सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया. इससे एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण समारोह बना.
भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के प्रदर्शन से खास बना थावे
यह महोत्सव भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के प्रदर्शन से खास बना है, परिवेश संस्था पटना नृत्य एवं संगीत की डाॅ नूतन कुमारी ने दुर्गा स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की, तो रानी सिंह से लेकर संजय उपाध्याय के विदेशियां नाटक के रास्ते मोनाली ठाकुर के रोमांटिक गीत तक महोत्सव पहुंचा. अनेक संगीतकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन महोत्सव में किया.
आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का केंद्र है थावे : डीएम
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि आज हम सभी एक पावन अवसर पर यहां एकत्र हुए हैं. यह भूमि कोई साधारण स्थान नहीं, बल्कि मां दुर्गा का सिद्ध पीठ थावे मंदिर है. यह पावन स्थल आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का केंद्र रहा है और आज हम सब इस गौरवशाली महोत्सव का हिस्सा बनकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं. थावे मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि थावे महोत्सव, गोपालगंज और बिहार की सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है. यह महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत और लोक कला का प्रतीक है. इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और बिहार की लोक संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाना है. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि इस महोत्सव में प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर और कल्पना पटवारी अपनी मधुर आवाज से हमें मंत्रमुग्ध किया. इसके साथ ही विभिन्न नृत्य दल, कवि सम्मेलन, हास्य प्रस्तुतियां और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हमें बिहार की समृद्ध कला-संस्कृति से रूबरू करायेंगे. यह महोत्सव गोपालगंज और पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण बना. उन्होंने इसके लिए पर्यटन विभाग, बिहार और कला एवं संस्कृति विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया.
अधिकारियों को भी दिया धन्यवाद
डीएम ने महोत्सव को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों और संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया गया कि इतने बड़े आयोजन को सफल बनाना आसान नहीं होता है. इसके लिए अनेक सरकारी विभाग, अधिकारीगण और स्थानीय प्रशासन दिन-रात मेहनत करते हैं.
अगले वर्ष यह महोत्सव और भी विशेष बनेगा
अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों, आयोजन समिति और उस हर व्यक्ति का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यह महोत्सव और भी विशेष बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है