थावे. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन सदाशिव राय के टोला के पास हाइवे पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक उसी गांव के जयराम महतो 65 वर्ष बताये जा रहे हैं. घटना के बाद वाहन जहां भाग निकला, वहीं उग्र लोगों ने हाइवे को जाम कर हंगामा करने लगे.
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर कराया शांत
घटना की सूचना मिलने पर थावे व उचकागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को घंटों मशक्कत के बाद शांत कराया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस ने कब्जे में ले लिया. घटना रविवार की देर शाम आठ बजे की है. बुजुर्ग जयराम महतो सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने उनको कुचल दिया. घटना को देख रहे लोग हाइवे को जाम कर हंगामा पर उतर गये. घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है