22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : चुनाव में अधिक व्यय वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर तैयार करें डाटा : डीएम

Gopalganj News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र (इएससी) चिह्नित करने के लिए जिला इंटेलिजेंस समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गयी.

गोपालगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र (इएससी) चिह्नित करने के लिए जिला इंटेलिजेंस समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गयी.

सभी एजेंसियों के समन्वय से कार्रवाई सुनिश्चित कर

ें

विधानसभा चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाये रखने के लिए संभावित इएससी की पहचान करना था. चुनाव व्यय की निगरानी और नियंत्रण के लिए किन-किन क्षेत्रों को अधिक संवेदनशील माना जा सकता है. डीएम ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें, जहां चुनाव व्यय का दुरुपयोग अधिक संभावित है. इन सूचनाओं के आधार पर इएससी की अंतिम सूची तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने अनुभव और फील्ड से प्राप्त जानकारियों के आधार पर संभावित संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान से संबंधित सुझाव दिये. जिला पदाधिकारी ने सभी एजेंसियों के समन्वय से कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा समयबद्ध रिपोर्टिंग के निर्देश भी दिये. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, एसडीओ सदर अनिल कुमार, एसडीओ हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ आनंद मोहन गुप्ता, डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार मिश्र, राज्य कर आयुक्त प्रशांत कुमार, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में चर्चा के केंद्र में रहे मुख्य बिंदु-पिछली चुनाव प्रक्रिया में व्यय संबंधी शिकायतों का विश्लेषण-अवैध नकद, शराब, नशीले पदार्थों की जब्ती के आंकड़ों की समीक्षा-निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति और प्रवर्तन एजेंसियों की सक्रियता-क्षेत्रीय सामाजिक-आर्थिक परिस्थिति और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा की प्रकृति-निर्वाचन खर्च से संबंधित शिकायतों की आवृत्ति और गहनता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel