23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : तुरकहा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मेडिकल कॉलेज रेफर

Gopalganj News : शहर के तुरकहा पुल के पास बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. पैर के पास गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

गोपालगंज. शहर के तुरकहा पुल के पास बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. पैर के पास गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गोली लगने से जख्मी हुए युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी जावेद अली के रूप में हुई है. घटना की वजह पूर्व में हुए मारपीट की बात सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में घायल युवक का बयान दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घायल युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

वाहन की सर्विसिंग कराने के लिए गया हुआ था युवक

बताया जाता है कि समीर आलम का पुत्र जावेद आलम बुधवार को तुरकहा के पास वाहन की सर्विसिंग कराने के लिए गया हुआ था. रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चलायी. इसमें एक गोली जावेद आलम को पैर में लगी और वह जख्मी होकर गिर गया. आरोप है कि गोली मारने के बाद दोनों आरोपित फरार हो गये. आसपास के लोगों की मदद से जख्मी हालत में इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. एक्सरे की जांच में भी गोली लगने की बात सामने आयी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान मौके पर पहुंच गये और जांच में जुट गये.

पुलिस ने घटना से ली विस्तृत जानकारी

नगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम सदर अस्पताल में भी पहुंची और घायल युवक से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. गोली कांड की वजह का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजा जायेगा. फिलहाल घटना को लेकर जख्मी युवक ने जिन दो लोगों का नाम पुलिस को बताया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel