सिधवलिया (गोपालगंज). महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पर गंडक नदी में एक किशोर लापता हो गया. लापता किशोर टेकनवास गांव के नंदकुमार का 14 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार है.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भोजपुरवा से श्रीराम कथा के आयोजन के लिए कलशयात्रा निकाली गयी थी. युवक इसी कलशयात्रा में शामिल था. कलशयात्रा पवित्र गंडक नदी के डुमरिया घाट के रिवर फ्रंट स्थित राम घाट पर पहुंची, जहां पैर फिसलने के कारण किशोर गंडक नदी में गिर पड़ा और पानी के तेज बहाव में लापता हो गया. घटना की खबर पाकर स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव गंडक नदी के तट पर पहुंचे और प्रशासन से बात कर एनडीआरएफ की टीम भेजने को कहा.शाम तक नहीं पहुंची थी टीम, परिजनों की पथरायीं आंखें
डुमरिया घाट के रिवर फ्रंट पर गंडक नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए शनिवार को शाम होने तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी और न ही स्थानीय गोताखार पहुंचे थे. इधर, घटना के बाद से रिवर फ्रंट पर गमगीन परिजन व मायूस ग्रामीण दिनभर बैठे रहे. शाम तक न गोताखाेर और न ही एनडीआरएफ की टीम पहुंची और न लापता किशोर ही गंडक में कहीं दिखा. परिजनों व ग्रामीणों की आंखों में आंसू थे. लापता किशोर के दिख जाने व एनडीआरएफ की टीम के इंतजार में उनकी आंखें पथरा गयी थीं. समाचार प्रेषण तक न एनडीआरएफ की टीम पहुंची थी और न ही लापता किशोर का पता चल सका था.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
स्थानीय गोताखोरों से गंडक नदी में लापता किशोर की तलाश करायी जा रही है. एसडीआरएफ की टीम भी जल्द पहुंचने वाली है.राजाराम, थानाध्यक्ष, महम्मदपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है