थावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां सिंहासनी के दरबार में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन सबसे बड़ी कलाकार के रूप में बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर छा गयी. मोनाली ने अपने जादुई आवाज से कार्यक्रम का आगाज किया. हवा के झोंके आज मौसमों से रूठ गये…. संवार लूं और मोह-मोह के धागे तेरी उंगलियों से जा उलझे.. जैसे अपने लोकप्रिय गीतों से समां बांध दिया. इसी गीत के अंतरा तू होगा जरा पागल, तुने मुझको है चुना… से लोगों के दिलों पर छा गयी.
पार्टी सांग से लोगों को झुमाया
इसके बाद शुरुआत हुई पार्टी सांग की. इसमें मेरे ढोल जुदाइयां वे… तिने खबर किनवे होवे… तथा अड़ियां धो के पाइयां, झांजरा लौंग मारे लश्का रे … जैसे गीतों पर लोगों को खूब झुमाया. मोनाली ठाकुर ने दर्शकों से चीखने का अपील की, तो भीड़ ने खूब समर्थन किया. तुंरत बाद “ज़ुल्फों से बांध लिये बादल, सीने पे से उड़ने लगा आंचल, मुझसे नैना मिला के मौसम होने लगे पागल, सबसे होके बेफिकर, नाचूं में आज छम छम छम… पर दर्शक दीर्घा में मौजूद युवतियां भी झूमने लगीं.
मोनाली से लोगों से डांस की अपील
बीच में एक बार मोनाली ने लोगों से डांस की अपील की फिर मंच से ही प्रशासन से भी पूछा कि लोग डांस कर सकते हैं ना.. इस पर पदाधिकारी भी हंसने लगे. लोग समझ पाते कि दूसरी गीत पेश कर दी. चल तेरे मेरे इस किस्से का सिक्का उछाले हूं चित मैं तेरी, तू पट मेरे हवाले… इस पर दर्शकों की ओर से तालिया की गड़गड़ाहट मनोबल को बढ़ने लगी. इसके बाद हे शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला आयी, सपनों की देहरी पर बाजे रे शहनाई… हो या भीग गयी रात, मन फूलों वाली बात प्रेम निया मौसम छे चोगाड़ा तारा… पर लोग और झूमे. कई अधिकारी भी मोनाली के सुर में सुर मिलाते दिखे.
पॉपुलर गीतों से महफिल और जवां होती गयी
थोड़े शायराना अंदाज में बीड़ी पी के नुक्कड़ पे वेट तेरा किया रे….गंदी बात- गंदी बात, साड़ी के फाॅल सा कभी मैच किया रे… और तुमने मारी एंट्री यार दिल मे बजी घंटी यार जैसे पॉपुलर गीतों से महफिल और जवां होती गयी. फिर मोनाली ने बम डिगी डिगी बम बम की शानदार प्रस्तुति की. जरा जरा टच मी टच मी… से आधुनिकता के रंग में महोत्सव को ढाल दिया. लम्बरगिनी चलाई जाने वो… और नशे सी चढ़ गयी ओये पतंग सी चढ़ गयी…. जैसी प्रस्तुति ने युवाओं को खूब आनंदित किया. जबकि बन्नो तेरा स्वागर लागे…जिने मेरा दिल लुटेया, जीने मैंने मार सूटेया… होश ना खबर है, ये कैसा असर है. दिलबर दिलबर और कई युवा दर्शन दीर्घा में खड़ा होकर नाच उठे. थावे महोत्सव में मां सिंहासनी दरबार में मोनाली ठाकुर ने अपनी एक घंटे की प्रस्तुति से युवाओं के दिलों पर कब्जा कर लिया. अंतिम क्षण तक दर्शक अपलक निहारते रहे. कार्यक्रम के समापन तक लोग डटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है