गोपालगंज. रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2025 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में हुई. इस परीक्षा में जिलेभर के कुल सात परीक्षा केंद्रों पर 3317 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गयी थीं.
डीएम ने कई सेंटरों का किया निरीक्षण
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने खुद कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और वीएम इंटर कॉलेज में परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार और कॉरिडोर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग भी देखी, जिसकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा की जा रही थी.
कोई लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये और कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी गयी थी. एक परीक्षार्थी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी, लेकिन निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी भी है. जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि हर परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से परीक्षा संपन्न हो. डीएम ने पहले ही अधिकारियों को निर्देशित किया था कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी है, इसलिए किसी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए.
90 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित
परीक्षा में उपस्थिति की बात करें तो डीएवी प्लस टू हाई स्कूल में 480 में से 462, एमएम मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में 720 में से 707, मुखीराम हाइस्कूल में 408 में से 389, केंद्रीय विद्यालय में 288 में से 280, वीएम इंटर कॉलेज में 221 में से 216, एसएस बालिका हाई स्कूल (ब्लॉक ए) में 648 में से 630 और (ब्लॉक बी) में 552 में से 543 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. कुल 90 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे.
परीक्षा खत्म होते ही लगा जाम
नीट यूजी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के पांच बजे तक ली गयी. शाम के पांच बजे परीक्षा संपन्न होते ही सड़क पर जाम लग गया. जिला मुख्यालय के थाना रोड, हजियापुर रोड, स्टेशन रोड में जाम की स्थिति बनी रही. जाम की वजह से अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस पूरे दिन अलर्ट रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है