गोपालगंज. ””प्रभात खबर”” में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार का प्रभाव एक बार फिर देखने को मिला. गोपालगंज-पटना को जोड़नेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-531 की धंसी हुई सड़क की शनिवार को त्वरित मरम्मत करायी गयी. समाचार प्रकाशित होने के बाद डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने संज्ञान लेते हुए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 24 घंटे के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के बाद सदर प्रखंड के तकिया याकूब के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप धंसी हुई सड़क की मरम्मत शुरू की गयी. मौके पर जेसीबी, डंपर और अन्य भारी मशीनें लगाकर सड़क को तत्काल दुरुस्त किया गया. मरम्मत कार्य में प्रशासन और एनएचएआइ की त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह डीएम के ओएसडी शशि प्रकाश राय ने बताया कि लगातार बारिश के कारण तकिया याकूब के पास एनएच-531 के एक हिस्से में धंसाव हो गया था. सूचना मिलते ही डीएम ने गंभीरता से मामले को लिया और एनएचएआइ के अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजा गया. पीआइयू छपरा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजू कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त भाग का मरम्मत कार्य मिशन मोड में किया गया और शनिवार को ही कार्य पूर्ण कर लिया गया. उन्होंने कहा कि सड़क धंसने की मुख्य वजह भारी बारिश थी, जिससे मिट्टी कटाव हुआ और सड़क का एक हिस्सा बैठ गया.
19 अप्रैल के अंक में प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था खबर
गौरतलब है कि ””प्रभात खबर”” ने शनिवार के अंक में एनएच-531 पर तकिया याकूब के पास 15 से 20 फुट तक सड़क धंसने की खबर पृष्ठ संख्या चार पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस समाचार के प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. अब सड़क मरम्मत हो जाने के बाद दुर्घटनाओं की आशंका टल गयी है और राहगीरों को बड़ी राहत मिली है. स्थानीय लोगों ने ””प्रभात खबर”” की सक्रिय पत्रकारिता और जनहित की पहल की खुले दिल से सराहना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है