गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा रोड स्थित केन यूनियन के कार्यालय के पास रविवार की शाम एक नाइट गार्ड की डेड बॉडी संदिग्ध स्थिति में मिली. मृतक की पहचान शंभूनाथ पांडेय के रूप में की गयी है, जो सदर प्रखंड के सिहोरवा गांव के निवासी थे. वह पिछले कुछ समय से केन यूनियन में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत थे.
काफी समय से चल रहे थे बीमार
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि शव की स्थिति देखने से प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मृत्यु का प्रतीत हो रहा है. स्थानीय लोगों ने भी बताया कि शंभूनाथ पांडेय काफी समय से बीमार चल रहे थे और संभवतः बीमारी के कारण ही उनकी मौत हुई है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है. देर शाम तक परिजन मौके पर नहीं पहुंच सके थे, जिसके कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में भी देर हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है