कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवा-सिसवा रोड पर वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका गालीमपुर गांव के नंदकिशोर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी समेरा देवी थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समेरा देवी कुचायकोट बाजार से अपने घर गालीमपुर पैदल जा रही थी. इस दौरान भठवा-सिसवा पथ पर तेज रफ्तार वाहन ने उनको पीछे से ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया, जहां चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं रो-रोकर बुरा हाल था. लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे, लेकिन उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला जख्मी
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के बनकटी गांव के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना हुई. दुर्घटना में 35 वर्षीया महिला घायल हो गयी. घायल बिंदेश्वरी देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है