गोपालगंज. थावे मां सिंहासिंनी के दरबार में आयोजित होने वाले थावे महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. इस बार महोत्सव में इस बड़े कलाकार के रूप में भोजपुरी के पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी तथा बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी.
दोनों उपमुख्यमंत्री करेंगे थावे महोत्सव का उद्घाटन
सात अप्रैल को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा थावे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. पहले दिन सबसे बड़ी प्रस्तुति भोजपुरी की पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी की होगी. वहीं दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की सबसे बड़ी प्रस्तुति होगी और इसी प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन होगा.
जिला प्रशासन से जारी किया शेड्यूल
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार सात अप्रैल को शाम 4:00 बजे दोनों डिप्टी सीएम दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद विपिन कुमार मिश्रा शंखनाद से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज करेंगे. इसके बाद सरस्वती संगीत कला केंद्र की टीम भाव नृत्य की प्रस्तुति देगी. इसकेे बाद तिष्या श्री समूह की ओर से मुख्य मंच पर कवि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. कवि संगोष्ठी के बाद स्थानीय लोक गायक रवींद्र कुमार मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके बाद नीलम चौधरी के द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. सबसे अंत में भोजपुरी की पार्श्व गायिका कल्पना पटवारी अपनी प्रस्तुति देंगी.
दूसरे दिन विदेशिया नाटक का होगा मंचन
थावे महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत भिखारी ठाकुर की विदेशिया नाटक के मंचन से होगी. संजय उपाध्याय की टीम शाम 6:00 बजे विदेशिया नाटक प्रस्तुत करेगी. इसके बाद सुदीप घोष के द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. कॉमेडियन राज सोनी कॉमेडी की प्रस्तुति देंगे. इसके बाद पटना की सामाजिक परिवेश संस्था के द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी. सबसे अंत में बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर का कार्यक्रम होगा. इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. मंच उद्घोषिका के रूप में सोमा चक्रवर्ती कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगी.महोत्सव में इनकी रहेगी मौजूदगी
थावे महोत्सव में राज्य सरकार के कई मंत्री, अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, तो वहीं गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान मुख्य अतिथि के रूप में होंगे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद शामिल होंगे. विशिष्ट स्थिति के रूप में स्थानीय सांसद आलोक कुमार सुमन, राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा, सारण स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डाॅ वीरेंद्र नारायण प्रसाद, सारण शिक्षक क्षेत्र के एमएलसी अफाक अहमद, स्थानीय निकाय के एमएलसी राजीव कुमार, बरौली विधायक रामप्रवेश राय, कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद,हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह, सदर विधायक कुसुम देवी तथा जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह शामिल होंगे. इनके अलाआ पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, कला संस्कृति एवं विभाग के सचिव प्रणव कुमार, सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा तथा सारण डीआइजी नीलेश कुमार की उपस्थिति रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है