गोपालगंज. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) मुजफ्फरपुर के द्वारा सोमवार को शिक्षा विभाग परिसर में कैंप लगाया गया, जिसमें कुल 18 मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. कैंप लगाने का निर्देश क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त मुजफ्फरपुर के द्वारा दिया गया था. कैंप में नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा प्रत्येक आवेदनों को लेकर शिक्षकों से बात की गयी. वहीं उनकी समस्या को सुनकर निदान का भरोसा दिलाया गया. कुछ मामलों में ऑन द स्पॉट निबटारा भी किया गया. इपीएफ संबंधी मामलों को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी दिनों से परेशान थे. उन्होंने अपने यूएनए नंबर, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, नॉमिनी के नाम तथा बैंक खाते से इपीएफ खाते को जोड़ने को लेकर आवेदन दिये थे.
शिक्षा विभाग से स्थापना शाखा के लिपिक बाबूजान अंसारी भी इपीएफ टीम के सहयोग में लगे रहे. इस प्रकार इपीएफ संबंधी सभी प्रकार के मामलों का निबटारा किया गया. जिले भर के शिक्षक जिन्हें अपने इपीएफ खाता से संबंधित समस्या थी, वह कैंप में पहुंचकर अपनी समस्या का निदान कराएं.शिक्षकों की समस्याओं को लेकर फोन करके भी सुधार कराया
कैंप के दौरान नोडल पदाधिकारी मोबाइल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर के नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क में रहे और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर फोन करके भी सुधार कराया. वहीं डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि अधिकतर मामलों का निबटारा कर दिया गया, जो कुछ शेष रह गया है, उसे शीघ्र ही ऑनलाइन कर के सुधार कराया जायेगा. शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.कैंप को लेकर क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त आलोक कुमार के द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया था कि अधिकांश मामलों का निबटारा स्पॉट पर ही कर दिया जाए, ताकि शिक्षकों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े. वहीं शिक्षकों के शत प्रतिशत इपीएफ संबंधी समस्याओं का निदान किया जा सके. इपीएफ कार्यालय के कैंप को लेकर शिक्षकों में काफी उम्मीद थी, ताकि उनके समस्याओं का निदान स्थानीय स्तर पर ही बेहतर ढंग से हो पायेगा. वहीं शिक्षक संगठन भी कैंप की सफलता को लेकर सक्रिय भूमिका में रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है