27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : होमगार्ड की बहाली के पहले दिन 700 में से 477 अभ्यर्थियों ने ही लगायी दौड़, 223 रहे अनुपस्थित

Gopalganj News : गोपालगंज में सोमवार से होमगार्ड पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी. वीएम फील्ड में पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था.

गोपालगंज. गोपालगंज में सोमवार से होमगार्ड पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी. वीएम फील्ड में पहले दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था. इनमें से केवल 477 ही उपस्थित हो सके. 223 अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गयी. वहीं, कुछ अभ्यर्थियों की दौड़ और अन्य परीक्षण तकनीकी कारणों से नहीं हो सके, जिन्हें आगे की तिथि में बुलाने का आश्वासन दिया गया है.

डीएम के नेतृत्व में शुरू हुई बहाली प्रक्रिया

डीएम प्रशांत कुमार सीएच और उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक के नेतृत्व में बहाली प्रक्रिया शुरू हुई. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बहाली की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में करायी जायेगी. मौके पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी समय पर पहुंच कर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते नजर आये. जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्लॉट और समय पहले से निर्धारित किया गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई, जिसमें 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, ऊंचाई और छाती की माप, हाई जंप, लॉन्ग जंप और मेडिकल जांच जैसी प्रक्रियाएं शामिल थीं. कई अभ्यर्थी दौड़ में ही फेल हो गये.

महिला अभ्यर्थियों के लिए थी अलग व्यवस्था

महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग व्यवस्था की गयी है और प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे. प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. भीड़ प्रबंधन और शांति व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं, ताकि किसी उम्मीदवार को असुविधा नहीं हो. गौरतलब है कि गोपालगंज जिले के लिए कुल 395 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए कुल 14,961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह प्रक्रिया 20 मई 2025 तक चलेगी. पहले ही दिन तकनीकी खामियों और अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति के चलते प्रशासन को अतिरिक्त चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सभी बाधाओं के बावजूद पूरी प्रक्रिया समय पर और निष्पक्ष रूप से पूरी की जायेगी.

तकनीकी कारणों से वंचित अभ्यर्थियों की होगी पुनः परीक्षा

प्रशासन ने अनुपस्थित अभ्यर्थियों को लेकर विशेष समीक्षा करने की बात कही है. साथ ही तकनीकी कारणों से वंचित अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा तिथि घोषित की जायेगी. बहाली को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है, लेकिन शुरुआत में आयीं चुनौतियां प्रशासनिक दक्षता की परीक्षा ले रही हैं.

हंगामे की वजह से परेशानी बढ़ी

वीएम मैदान में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. आरोप था कि पहले राउंड दौड़ लगाने के बाद कंप्यूटर में बटन नहीं दबने के कारण गणना नहीं हुई, इस वजह से दोबारा दौड़ लगाने को कहा गया, जिसपर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जतायी. हालांकि बाद में डीएम ने आश्वासन देकर दूसरी तिथि में अभ्यर्थियों को बुलाने की बात की, तब मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel