गोपालगंज. तापमान बढ़ने के साथ ही बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमारियों की चपेट में आ रहीं हैं. पांच दिनों के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल का जब ओपीडी खुला, तो मरीजों की भीड़ जुट गयी. पर्चा काउंटर से लेकर जांच और दवा काउंटर तक मरीजों की लंबी कतार लगी. ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी, जुकाम और एलर्जी के शिकार होकर पहुंचे हुए थे. हड्डी एवं नस रोग के अलावा नेत्र रोग, शिशु रोग से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही. वहीं, गाइनो में भी महिलाओं की भीड़ रही. ओपीडी में मरीजों का इलाज करने के साथ ही डॉक्टर खान-पान में सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे थे.
मरीजों के बीच होती रही धक्का-मुक्की
दवा काउंटर पर अधिक भीड़ रहने के कारण कई बार मरीजों के बीच धक्का-मुक्की होती रही. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में सांस के मरीजों से सभी बेड फुल दिखे. स्वास्थ्य प्रबंधक जान मोहम्मद ने बताया कि तीन दिनों तक डॉक्टराें के कार्य बहिष्कार से ओपीडी सेवा बाधित रही. वहीं, रविवार को छुट्टी और ईद को लेकर सोमवार को ओपीडी बंद रहा. मंगलवार को ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, अस्पताल प्रशासन इसका ख्याल रख रहा है.पारा बढ़ते ही पहुंचे उल्टी-दस्त के मरीज
सदर अस्पताल में एक ही परिवार के तीन लोग उल्टी-दस्त से बीमार हो होकर पहुंचे. पीड़ित मरीज सदर प्रखंड के हरखुआ मुहल्ले के निवासी थे. परिजनों ने बताया कि बासी भोजन खाने के बाद उल्टी-दस्त होने लगा. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में महिला समेत दोनों बच्चों को भर्ती कराया गया.क्या कहते हैं सीएस
मौसम में उमस व दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. गीले कपड़े नहीं पहनें, इससे खुजली हो जाती है. फ्रिज में रखा हुआ या बासी खाना नहीं खाएं. अपने हाथों को साबुन से धोये बिना मुंह व नाक में न लगाएं. तला हुआ सामान खाने से बचें और अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन कीजिए.डॉ बीरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन, गोपालगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है