22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : पंचायत स्तर पर सहकार चौपाल लगाकर खोलें 50-50 खाता : मंत्री

Gopalganj News : सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विभिन्न प्रकार के सहकारी समितियों के साथ प्रमंडलीय पदाधिकारियों एवं को-ऑपरेटिव बैंक के पदाधिकारियों, शाखा प्रबंधकों के साथ विभागीय समीक्षात्मक बैठक की गयी.

गोपालगंज. सहकारिता विभाग बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विभिन्न प्रकार के सहकारी समितियों के साथ प्रमंडलीय पदाधिकारियों एवं को-ऑपरेटिव बैंक के पदाधिकारियों, शाखा प्रबंधकों के साथ विभागीय समीक्षात्मक बैठक की गयी.

प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज बनवाना प्रस्तावित

सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोर बनवाया जाना प्रस्तावित है. 77 जगहों पर निर्माण कार्य प्रारंभ है तथा सभी प्रखंडों में जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा. सरकार द्वारा प्रति समिति 98500 की दर से प्रत्येक प्रखंड में फल-सब्जी उत्पादक समितियों के कार्यालय के लिए राशि दी जा रही है. जिला डीसीओ तथा प्रबंध निदेशक को निदेश दिया गया कि जिला स्तर पर सभी प्रखंडों की फल-सब्जी उत्पादक समितियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाये. उसके बाद प्रखंड स्तर पर प्रत्येक प्रखंड में बैंक के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित बीसीओ के द्वारा कैंप का आयोजन कर समितियों के सदस्यों के खाता खोले जाएं. उसके उपरांत उनकी जरूरतों के अनुरूप ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाये. सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी प्रकार की समितियों का चुनाव समय पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे सभी समितियों को सक्रिय कर सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जन उपयोगी योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुंचाया जा सके.

विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने का निर्देश

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में सरकार द्वारा चलायी जा रहीं सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए को-ऑपरेटिव बैंक के सभी शाखा प्रबंधक अपने अपने शाखा से संबंधित बीसीओ के साथ पंचायत स्तर पर सहकार चौपाल आयोजित कर कैंप मोड में विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता को देते हुए कम से कम 50 खाता प्रत्येक कैंप में खोलवाया जाये तथा उनके आवश्यकताओं की विस्तृत रूप से आकलन कर ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जाओ ताकि आम ग्रामीण जनता का आर्थिक विकास संभव हो सके.

गंडक नदी पर बने स्लुइस गेट को खोलवाने की मांग

थावे मत्स्यजीवी समिति तथा बरौली मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष द्वारा समस्याओं को रखते हुए कहा गया कि जलकर पर अतिक्रमण की गंभीर समस्या है साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि गर्मी के महीनों में मछली के बीज को पालने में हो रही कठिनाई को देखते हुए कम से कम एक दो माह के लिए गंडक नदी पर बने स्लुइस गेट को खुलवाया जाये तथा समिति के सदस्यों को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाये. फल-सब्जी उत्पादक समिति के अध्यक्ष द्वारा आधारभूत सुविधाओं तथा पूंजी की समस्याओं की बात बतायी गयी. डीसीओ तथा प्रबंध निदेशक को निदेश दिया गया कि 29 मई को 12:00 जिला स्तर पर प्रत्येक प्रखंड के मत्स्यजीवी समितियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाये.

गुड़-खाड़सारी उद्योग लगाने का निर्णय

केन यूनियन जलालपुर के अध्यक्ष मारकण्डेय राम शर्मा द्वारा केन-यूनियन के जर्जर भवन के बारे में बताया गया कि सभी केन युनियन में नया भवन का निर्माण कराया जाये तथा गुड़-खाड़सारी उद्योग चालू करने की मांग की गयी. उपस्थित पैक्स अध्यक्षों द्वारा फैक्सों में बनने वाले गोदाम के लिए जमीन से संबंधित हो रही परेसानियों को दूर कराने की मांग की गयी. केन यूनियन के अध्यक्ष द्वारा की गई मांग पर मंत्री ने संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों, सारण प्रमंडल, छपरा को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक जिला के प्रमंडल स्तर पर केन यूनियन की समस्याओं पर गहन समीक्षा करते हुए गोदाम, भवन तथा गुड़-खांड़सारी उद्योग आदि सभी प्रकार के कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि राज्य स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक में इस पर निर्णय लेकर केन युनियन का विकास किया जाये.

मंत्री ने तीन पैक्स अध्यक्षों को किया सम्मानित

बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत द्वारा मंत्री का स्वागत पौधा, अंगवस्त्र तथा मां थावे भवानी का प्रतीक स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया. प्रथम जिले के तीन अच्छे प्रदर्शन करने वाली समितियों गोपालगंज प्रखंड के तिरविरवों, उचकागांव प्रखंड के पकौली बदो तथा सिधवलिमा प्रखंड के जलालपुर कला पैक्स के अध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर को- ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय एवं प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी शामिल थी. संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों सारण प्रमंडल सैयद मशरूख आलम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel