24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर एसपी से रखा अपना पक्ष, नरम पड़ी पुलिस, थाने को देना होगा ब्योरा

Gopalganj News : साधु चौक से विवाह मंडप से ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा दूल्हे को अगवा कर लेने की घटना के बाद एक्शन में आयी पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

गोपालगंज. साधु चौक से विवाह मंडप से ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा दूल्हे को अगवा कर लेने की घटना के बाद एक्शन में आयी पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस के एक्शन के बाद सोमवार को जिले भर के ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस कप्तान से मिलकर अपनी व्यथा को बताया.

बैन लगने से घर चलाना हो जायेगा मुश्किल

ऑर्केस्ट्रा से जुड़े संचालकों ने महिलाओं का पक्ष रखते हुए कहा, हम लोग सिर्फ अपनी कला से मनोरंजन कर आजीविका चलाते हैं, हमें अपराधी की तरह देखा जाना गलत है. बैन लगने से हमारे बच्चों की पढ़ाई और घर चलाना मुश्किल हो जायेगा. हम लोग भी अपने बच्चों को पढ़ाकर एक आम नागरिक की तरह जीना चाहते हैं. डांस पर ही परिवार का रोटी टिकी है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद नरम पड़े. पुलिस कप्तान ने ऑर्केस्ट्रा संचालकों को खरी-खरी बातों को सुनाते हुए नियम-कानून का पालन करने का आदेश दिया.

किन्नरों का ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने किया विरोध

ऑर्केस्ट्रा संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस कप्तान से अपना पक्ष रखने पहुंचे थे. इतने में कुछ ऑर्केस्ट्रा चलाने वाले किन्नर भी पहुंच गये, जिसका ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने विरोध किया. थोड़ी देर के लिए विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कहा कि करते ये लोग हैं और भुगत हम लोग रहे हैं.

अश्लीलता, फायरिंग, ट्रैफिकिंग की हो रही जांच

ऑर्केस्ट्रा की आड़ में अश्लीलता फैलाने, हर्ष फायरिंग, हथियारों के प्रदर्शन और मानव तस्करी जैसे गंभीर मामलों की भी जांच की जा रही है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इससे पहले भी सिधवलिया व महम्मदपुर में ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा नाबालिगों को जबरन रखकर डांस कराया जा रहा था. उनको ट्रैप कर मुक्त कराया गया. संचालकों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया. पुलिस को इनपुट मिले हैं कि अब भी कुछ ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा डांसरों को रखकर जबरन काम कराया जा रहा. कई ऐसे भी है कि दूसरे काम के लिए बुलाकर लाया गया और यहां उनसे जबरन काम कराया जा रहा. पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर कार्रवाई में जुटी है.

ऑर्केस्ट्रा पर क्यों पुलिस को लगाना पड़ा प्रतिबंध

23 मई की रात एक शादी में लौंडा नाच के दौरान हुए विवाद में ऑर्केस्ट्रा से जुड़े किन्नरों व युवकों ने मिलकर दूल्हे का अपहरण कर लिया था. इससे पहले भी भोजपुरी ऑर्केस्ट्रा ग्रुप माही-मनीषा के कार्यक्रम में मारपीट की घटना सामने आयी थी. कई बार गोलीबारी की घटनाएं भी होती हैं.

पुलिस के नियमों का करेंगे पालन

ऑर्केस्ट्रा संचालकों का नेतृत्व कर रहे कासिम अली व बुल्लू सिंह ने कहा कि पुलिस की सभी शर्तों का पालन करने को हम लोग तैयार हैं. सभी संचालकों को सूचना दे दी गयी है कि थाने के पास अपना एक-एक डिटेल उपलब्ध करा देंगे. पुलिस की जांच में सहयोग भी करेंगे.

नियमों का पालन करने का दिया गया आदेश

पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि ऑर्केस्ट्रा की आड़ में कई स्थानों पर अश्लीलता फैलायी जा रही है, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है. इसके अलावा हर्ष फायरिंग, हथियारों का प्रदर्शन, अश्लील गीत और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मामलों की भी जांच चल रही है. प्रशासन पूरे मामले पर निगरानी बनायी हुई है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel